scriptनहीं हो पाएगा स्टूडेंट्स का ये खास काम, हसरत रह जाएगी अधूरी | Student union office inaugration not possible in MDSU | Patrika News
अजमेर

नहीं हो पाएगा स्टूडेंट्स का ये खास काम, हसरत रह जाएगी अधूरी

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरMar 24, 2019 / 06:29 am

raktim tiwari

student union office inuagration

student union office inuagration

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन होना मुश्किल है। अव्वल तो लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। तिस पर मौजूदा छात्रसंघ कार्यकारिणी का कार्यकाल 30 अप्रेल को पूरा हो जाएगा। ऐसी परिस्थितियों में उद्घाटन कराना आसान नहीं है।
बीते साल विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोकेश गोदारा छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा शिवनेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, राहुल राजपुरोहित महासचिव और निहारिका उपाध्याय संयुक्त सचिव पद पर जीती हैं। अध्यक्ष लोकेश गोदारा सहित अन्य पदाधिकारियों ने जनवरी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी। छात्रों ने उनसे कार्यालय के उद्घाटन का समय मांगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
अब उद्घाटन मुश्किल

लोकसभा चुनाव आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री अथवा अन्य किसी जनप्रतिनिधि उद्घाटन, लोकार्पण समारोह में भाग नहीं ले सकते हैं। उधर नियमानुसार छात्रसंघ कार्यकारिणी का कार्यकाल 30 अप्रेल को खत्म हो रहा है। मई के अंतिम सप्ताह तक चुनाव आचार संहिता जारी रहेगी। तब तक कोई उद्घाटन होना मुश्किल है।
दूसरी बार ऐसा मौका
छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन नहीं होने का यह दूसरा मौका होगा। पूर्व में साल 2014 में ऐसी स्थिति बनी थी। तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश घोसल्या ने मार्च में उद्घाटन समारोह कराना चाहा। लेकिन इसी दौरान लोकसभा चुनाव आचार संहिता लग गई। आनन-फानन में उन्हें एक छात्रा को बुलाकर औपचारिक उदघाटन कराना पड़ा। कुछ ऐसी ही स्थिति इस बार बनी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो