scriptखाली पड़ी हैं तहसीलें, कैसे होगा काम | Tehsils are empty, how will work | Patrika News
अजमेर

खाली पड़ी हैं तहसीलें, कैसे होगा काम

नायब तहसीलदारों के 521 और तहसीलदारों के 250 पद चल रहे हैं रिक्त
तहसीलों में कामकाज के लिए आमजन को लगाने पड़ रहे हैं चक्कर

अजमेरFeb 08, 2021 / 07:40 pm

bhupendra singh

court news

court news

अजमेर. राज्य की तहसीलों में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के पद बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे हैं। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उनके काम अटक रहे हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए सम्बन्धित जिला कलक्टर व विभाग ने राजस्व मंडल को पत्र लिखे भी हैं। राज्य में तहसीलदारों के 670 पद स्वीकृत है। जबकि कार्यरत तहसीलदारों की संख्या 420 के करीब है। इस तरह 250 तहसीलदारों के पद रिक्त हैं। इसी तरह राज्य में नायब तहसीलदारों के 971 पद स्वीकृत हैं। जबकि कार्यरत नायब तहसीलदारों की संख्या 450 के करीब है। इस तरह 521 नायब तहसीलदारों के पद रिक्त हैं। कई जिलों में एक तहसीलदार को अतिरिक्त कार्यभार देकर काम चलाया जा रहा है तो कहीं नायब ही तहसीलदार पद का कार्यभार संभाल रहे हैं।
कलक्टर लिख रहे हैं पत्र

जोधपुर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने राजस्व मंडल अध्यक्ष को पत्र लिखकर 11 तहसीलों में तहसीलदार तथा 12 तहसीलों में नायब तहसीलदार लगाने का आग्रह किया है। जिला कलक्टर के अनुसार रिक्त पदों के कारण राजस्व, कानून व्यवस्था तथा प्रशासनिक कार्य निष्पादन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जोधपुर के तहसीलदार (निर्वाचन), तहसीलदार (भू-अभिलेख), तहसीलदार शेरगढ़, पीपाड़ शहर, बापीणी, सेखाला, ओसिया, बालेसर, लोहावट, फलौदी, तिंवरी के पद रिक्त चल रहे हैं। इसी तरह नायब तहसीलदार बीपीणी, बिलाणा, उप तहसील कुडी भगतासनी, देच, लूणी, फलौदी, शेखासर, भोपालगढ़, उपखंड जोधपुर / लोहावट, ईआरओ चुनाव, एसीएम फास्ट ट्रैक जोधपुर व फलौदी में नायब तसहलदारों के पद रिक्त हैं। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है।
एडीए में दोनों पद रिक्त
राजस्व मंडल के सामने अजमेर विकास प्राधिकरण में ही दो तहसीलदारों के स्वीकृत पद हैं यह दोनों ही पद रिक्त चल रहे हैं। एक नायब तहसीलदार को तहसीलदार का कार्यभार दिया गया है।

read more: खातेदार असहमत,पालबीसला रोड के लिए अब जमीन होगी आवाप्त, मिलेगा सिर्फ मुआवजा

Home / Ajmer / खाली पड़ी हैं तहसीलें, कैसे होगा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो