scriptTERM-1 EXAM: सीबीएसई 90 साल में पहली बार बदलेगा परम्परा | TERM-1 EXAM: CBSE change 90 years exam tradition from today | Patrika News
अजमेर

TERM-1 EXAM: सीबीएसई 90 साल में पहली बार बदलेगा परम्परा

दोनों कक्षाओं के पहले माइनर विषयों के पेपर कराए जा रहे हैं। मुख्य विषयों की परीक्षाएं इनके बाद कराई जाएंगी।

अजमेरNov 16, 2021 / 09:31 am

raktim tiwari

cbse exam 2021-22

cbse exam 2021-22

अजमेर.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 90 साल के इतिहास में पहली मर्तबा नई शुरुआत होगी। सत्र 2021-22 की दसवीं और बारहवीं की टर्म प्रथम परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ होंगी। दोनों कक्षाओं के पहले माइनर विषयों के पेपर कराए जा रहे हैं। मुख्य विषयों की परीक्षाएं इनके बाद कराई जाएंगी।
सीबीएसई सत्र 2021-22 की दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं को दो टर्म में करा रहा है। मंगलवार को बारहवीं कक्षा के माइनर पेपर के तहत देश के विभिन्न स्कूलों में एन्टरप्रन्योरशिप और ब्यूटी एंड वेलनेस विषय के पेपर सुबह 11.30 बजे शुरू होंगे।
बुधवार से दसवीं के माइनर विषयों के तहत पेंटिंग विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद गणित, सामाजिक विज्ञान, केमिस्ट्री फिजिक्स, हिंदी-अंग्रेजी और अन्य पेपर होंगे। बारहवी के माइनर और मुख्य विषयों के पेपर 30 दिसंबर और दसवीं के 17 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेंगे मालूम हो कि इस साल अप्रेल-मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते दसवीं-बारहवी की परीक्षाएं निरस्त कर विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था।
90 साल में पहली बार नवाचार

-पहली बार ओएमआर शीट पर लिए जा रहे हैं पेपर
-पेपर हल करने के लिए दिए 90 मिनट

-सर्दी के कारण सुबह 11.30 से 1 बजे तक परीक्षा

Home / Ajmer / TERM-1 EXAM: सीबीएसई 90 साल में पहली बार बदलेगा परम्परा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो