scriptपंचगाव चौकी प्रभारी को महासंघ ने सौंपे हस्तनिर्मित मास्क | The federation handed over the handmade masks | Patrika News
अजमेर

पंचगाव चौकी प्रभारी को महासंघ ने सौंपे हस्तनिर्मित मास्क

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ एकीकृत शिक्षक धौलपुर की ओर से राजस्थान पत्रिका के ‘महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर पंचगाव पुलिस चौकी प्रभारी कुंजबिहारी शर्मा को हाथ से निर्मित मास्क सौंपे।

अजमेरMay 14, 2021 / 11:44 pm

Dilip

,

पंचगाव चौकी प्रभारी को महासंघ ने सौंपे हस्तनिर्मित मास्क,पंचगाव चौकी प्रभारी को महासंघ ने सौंपे हस्तनिर्मित मास्क

धौलपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ एकीकृत शिक्षक धौलपुर की ओर से राजस्थान पत्रिका के ‘महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर पंचगाव पुलिस चौकी प्रभारी कुंजबिहारी शर्मा को हाथ से निर्मित मास्क सौंपे। महासंघ जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि महासंघ की महिला व पुरुष द्वारा यह मास्क तैयार किए गए हैं। 2000 मास्क महासंघ सरकारी कार्यालयों व किसान मजदूरों को वितरण कर रहा है। इसी कड़ी में चौकी इंचार्ज को मास्क सौंपे हैं। ये मास्क यात्रियों को पुलिस के जरिए दिए जाएंगे।
चौकी इंचार्ज कुंजबिहारी शर्मा ने सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देश दिए। कहा कि संघ लोगों को लॉकडाउन के बारे में समझा कर सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाए। जिससे इस कोरोना जैसी महामारी को रोका जा सके। हैड कांस्टेबल विनोद कुमार ने कहा कि अगर घर से बाहर जाना है, तो हर हाल में मास्क लगाकर जाने की प्रेरणा दे। संघ के मनोज पोसवाल ने बताया कि मास्क हाथ द्वारा निर्मित दिए हैं। आगामी दिनों में 1000 मास्क प्रशासन को और दिए जाएंगे। जिससे जरुरतमंद निराश्रित के काम आ सके। इस अवसर पर चिंकू चौधरी, कुंजबिहारी शर्मा, विनोद कुमार, गणेश, सतीश, हंसराज, राहुल, शिवकुमार उपस्थित थे। इन मास्क का निर्माण महादेवी बघेला, रेखा शर्मा, राकेश प्रजापति, प्रीति परमार, गंगाराम गुर्जर, मधु यादव, सीमा सक्ससेना, अनीता शर्मा, पूजा जाट, आमीन खान, योगेंद, विवेक भास्कर, सीमा वैष्णव ने अपने हाथों से निर्मित कर शिक्षक संघ को दिए।

Home / Ajmer / पंचगाव चौकी प्रभारी को महासंघ ने सौंपे हस्तनिर्मित मास्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो