scriptघर को सूना छोडऩा पड़ा भारी,चोर सिमेट ले गए कीमती सामान | The house was abandoned, expensive things taken by the thief Cimet | Patrika News

घर को सूना छोडऩा पड़ा भारी,चोर सिमेट ले गए कीमती सामान

locationअजमेरPublished: Jun 09, 2019 01:52:45 am

Submitted by:

suresh bharti

शनिवार सुबह पड़ोसियों ने ताले टूटे देख, पीडि़त परिवार गया था बैंगलुरू नकदी,महंगे कपड़े,इलेकट्रॉनिसस सामान ले गए

The house was abandoned, expensive things taken by the thief Cimet

घर को सूना छोडऩा पड़ा भारी,चोर सिमेट ले गए कीमती सामान

ब्यावर (अजमेर). एक परिवार को घर सूना छोडऩा महंगा पड़ गया। चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर लाखों का माल चुरा लिया। चोरों ने मकान के भीतर बक्से,अलमारी व अन्य को इत्मीनान से खंगाला। सेंदड़ा रोड कुमावत कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थित मकान से चोर नकदी, इलेक्टॉनिक्स सामान व अन्य कीमती जेवरात पार कर ले गए।
घर सूना होने से चोरइत्मीनान से सामानों की तलाशी लेकर भागे। जानकारी के अनुसार हनुमान जादम अपने परिवार सहित बैगलुरू गए हुए थे। जानकारों की मानें तो मकान सूना ही था। ऐसे में चोरों ने शायद पहले रैकी की।
मौका पाकर रात को चोर दरवाजे पर ताला तोडक़र भीतर प्रवेश कर गए। मकान से एक एलईडी टीवी, उपहार में मिले विविध इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मंहगे कपड़े सहित अन्य नकदी चुरा कर ले गए। शनिवार सुबह मकान के ताले टूटे हुए देखे तो आस-पड़ौसियों ने उनको फोन पर सूचना दी। मकान मालिका बैंगलूरू गया हुआ है।
विषाक्त सेवन से युवक की मौत

बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक की मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया।
बांदरसिंदरी थाना पुलिस के अनुसार हरमाड़ा निवासी मुकेश रैगर की (२३) शुक्रवार रात्रि को विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से तबीयत बिगड़ गई। परिजनं को इसकी जानकारी मिलते ही उसे किशनगढ़ के राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान शनिवार को सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो