scriptशिक्षक कार में तस्करी कर ले जा रहा था दो किलो अफीम | The teacher was smuggling in a car and was carrying two kg of money | Patrika News
अजमेर

शिक्षक कार में तस्करी कर ले जा रहा था दो किलो अफीम

दो साथियों समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे
 

अजमेरJan 14, 2020 / 01:53 am

baljeet singh

शिक्षक कार में तस्करी कर ले जा रहा था दो किलो अफीम

पुलिस गिरफ्त में अफीम सहित पकड़े आरोपी।

नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना पुलिस ने सोमवार राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर गश्त के दौरान कार में तस्करी कर ले जाई जा रही दो किलो अफीम समेत एक शिक्षक सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सोमवार की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान भीलवाड़ा की ओर से एक कार आती दिखाई दी। कार रुकवा कर तलाशी ली तो एक गेट के अंदर छुपाई गई 2 किलो अफ ीम मिली। पुलिस ने पीलीबंगा हनुमानगढ़ निवासी बाबूलाल, ग्राम दुलमाना हनुमानगढ़ निवासी शिक्षक इंद्राज व संदीप को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर ली। पुलिस आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
चाइनीज मांझे की धरपकड़
नगर में पुलिस व प्रशासन ने सोमवार चाइनीज मांझे की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस व प्रशासन ने चाइनीज मांझा पकडक़र जब्त कर लिया और दुकानदारों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने के लिए पाबंद किया। तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीणा व सिटी थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मय जाब्ता राजनारायण रोड स्थित पाटनी किराणा स्टोर पर पहुंचे जहां से उन्होंने चाइनीज मांझा जब्त किया। वहीं फ्रामजी चौक स्थित देव प्रोविजन स्टोर पर से चाइनीज धागा जब्त किया।

Home / Ajmer / शिक्षक कार में तस्करी कर ले जा रहा था दो किलो अफीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो