scriptमतदान होते ही भिड़ गए दो गुट, पथराव, वाहनों में तोडफ़ोड़, आरएसी तैनात | Two groups clashed as soon as voting took place, stone pelting, vandal | Patrika News
अजमेर

मतदान होते ही भिड़ गए दो गुट, पथराव, वाहनों में तोडफ़ोड़, आरएसी तैनात

मतदान के बाद पहले कहासुनी हुई,फिर भिड़ गए दोनों पक्ष,पुलिस ने धरना दे रहे लोगों से समझाइश की,बाद में विवाद का निस्तारण कर दिया गया

अजमेरDec 05, 2020 / 11:37 pm

suresh bharti

मतदान होते ही भिड़ गए दो गुट, पथराव, वाहनों में तोडफ़ोड़, आरएसी तैनात

मतदान होते ही भिड़ गए दो गुट, पथराव, वाहनों में तोडफ़ोड़, आरएसी तैनात

अजमेर/झुझुनूं. चुनावी रंजिश कभी-कभी खूनी संघर्ष में बदल जाती है। चुनाव के समय यह आमतौर पर होता आया है। खासकर पंचायतीराज के चुनाव स्थानीय होने से गुटबाजी अधिक होती है। चुनाव को कोई प्रतिष्ठा (मूंछ) का सवाल बना बैठता है तो कोई प्रभुत्व जमाने या फिर प्रभाव को चुनौती देने वाले को सबक सिखाने के लिए रंजिश पाल बैठते हैं।
इस बार गनीमत रही कि मतपेटी लूटने व फर्जी मतदान जैसे मामले सामने नहीं आए। शनिवार को झुंझुनूं जिले के गुड़ा व पौंख गांव में मतदान के बाद दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पथराव किया। साथ ही मतदान बूथ के पास खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर हाथापाई कर दी। शांति व्यवस्था के लिए वहां पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता व आरएसी तैनात की गई है। लोगों के अनुसार हवाई फायरिंग भी की गई, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।
संभावित हार-जीत को लेकर विवाद

पुलिस के अनुसार पौंख गांव में मतदान पूरा होने के बाद दो गुट आमने-सामने हो गए। बताते हैं कि संभावित पराजय भांपकर एक गुट ने दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की। थोड़ी देर में विवाद ुिहंसक झड़प में बदल गया। कई ग्रामीण पौंख से नीमकाथाना जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर धरने पर बैठ गए। गुढ़ागौडज़ी पुलिस आरएसी के जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर आ गए। उधर, गुड़ा गांव में भी इसी तरह चुनावी रंजिश को लेकर दो दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच की।
कहासुनी के बाद विवाद पथराव तक पहुंचा

वीरेंद्र मीणा,एएसपी झुंझुनूं के अनुसार पौंख व गुड़ा गांवों में मतदान के बाद पहले कहासुनी हुई। फिर एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई। इस बीच कुछ युवकों ने पत्थर फैंके। इससे दूसरे गुट के लोग भी आवेश में आ गए। कुछ वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। पथराव में एक युवक के घायल होने की खबर है। कुछ लोग फायरिंग की बात कर रहे हैं,लेकिन हमारे पास कोई सूचना नहीं है। जानकारी मिलते ही नवलगढ़ सीओ,चिड़ावा सीओ, खेतड़ी सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
हवाई फायरिंग हुई
विपक्ष के कार्यकर्ता बौखलाए

उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के अनुसार मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव में हारता देख विपक्षी बौखला गए। इसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं के साथ विपक्ष वालों ने मारपीट की। गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी। दोनों जगह फायरिंग भी की है। पुलिस भी घटना के समय मौके पर नहीं पहुंची। मामले की जांच को लेकर कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों ने धरना दिया है। हमारी मांग है कि थानेदार को हटाया जाए।

Home / Ajmer / मतदान होते ही भिड़ गए दो गुट, पथराव, वाहनों में तोडफ़ोड़, आरएसी तैनात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो