अजमेर

Rishi fair in ajmer : आज से ऋषि मेले में जुटेंगे वैदिक विद्वान

Rishi fair in ajmer : ऋषि उद्यान (rshi udyaan in ajmer)में होगा तीन दिवसीय आयोजन

अजमेरNov 01, 2019 / 12:06 pm

Preeti

Rishi fair in ajmer : आज से ऋषि मेले में जुटेंगे वैदिक विद्वान


अजमेर. वेदों की ओर लौटने का संदेश देने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती (Maharishi Dayanand Saraswati) के 136 वें बलिदान दिवस पर तीन दिवसीय ऋषि मेले (Rishi fair ) का आयोजन शुक्रवार से होगा। परोपकारिणी सभा के तत्वावधान में आयोजित मेले (fair) में देश भर से आर्य विद्वान, शिक्षक और आमजन ऋषि उद्यान (rishi udyaan in ajmer) में जुटेंगे।
यह भी पढ़ें

ISKCON : कृष्णभक्ति से सराबोर रहेगा पुष्कर तीर्थ

सभा के प्रधान डॉ. वेदपाल ने बताया कि ऋषि मेले के दौरान वेद गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका विषय वेद वर्णित ईश्वर-स्वरूप एवं नाम (ईश्वर के गुण, कर्म, स्वभाव) होगा। इसमें डॉ. सूर्यादेवी चतुर्वेदा का वेद प्रवचन होगा। साथ ही विभिन्न विद्वान चर्चा करेंगे। ऋषि मेले में महाशय धर्मपाल, पूर्व लोकायुक्त सज्जनसिंह कोठारी, सरस्वती गुरुकल गौतमनगर के स्वामी प्रणवानंद, आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य, सत्यानंद आर्य, डॉ. राजेंद्र विद्यालंकार, प्रो. कमलेश चौकसी, आचार्य सत्यानंद वेदवागीश और अन्य भाग लेंगे। परोपकारिणी सभा के पूर्व प्रधान डॉ. धर्मवीर की पत्नी ज्योत्सना भी मौजूद रहेंगी। मंत्री कन्हैयालाल आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में चतुर्वेद कंठस्थीकरण वेद प्रतियोगिदता, विशिष्ट वैदिक विद्वानों का सम्मान समारोह भी होगा।
यह भी पढ़ें

Pushkar mela 2019: धोरों में मचेगी सांस्कृतिक आयोजन की धूम

यूं चलेंगे कार्यक्रम

1 नवंबर : सुबह 9 बजे-वेद प्रवचन, 9.30 बे प्रातराश, 10 बजे ध्वजारोहण, 11 बजे-आधुनिक शिक्षा एवं राष्ट्रवाद पर चर्चा, रात्रि 8 बजे नारी और आर्य समाज पर प्रवचन होंगे।
2 नवंबर-सुबह 7 बजे यज्ञ, वेदपाठ, 9 बजे वेद प्रवचन, 9.30 प्रातराश, 10 बजने आर्य समाज की प्रासंगिता पर प्रवचन, दोपहर 2 बजे महर्षि दयानंद की विश्व को देन प्रवचन, रात्रि 8 बजे वेद प्रचार सम्मेलन होगा।
3 नवंबर-सुबह 7 बजे वेदपाठ पूर्णाहूति, 10 बजे समाज सुधार में युवाओं की भूमिका पर प्रवचन, दोपहर 2 बजे भजन एवं प्रवचन, रात्रि 8 बजे समापन सत्र होगा।

यह भी पढ़ें

Youth Development: नवंबर और दिसंबर में रहेगी कार्यक्रमों की धूम

Home / Ajmer / Rishi fair in ajmer : आज से ऋषि मेले में जुटेंगे वैदिक विद्वान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.