script#Corona effect- कोरोना संदिग्ध के शक में ग्रामीणों ने दो को पकड़ा | Villagers caught two on suspicion of Corona suspect | Patrika News
अजमेर

#Corona effect- कोरोना संदिग्ध के शक में ग्रामीणों ने दो को पकड़ा

पूछताछ के बाद छोड़ा

अजमेरApr 06, 2020 / 10:55 pm

baljeet singh

#Corona effect- कोरोना संदिग्ध के शक में ग्रामीणों ने दो को पकड़ा

संदिग्ध मिले दोनों लोगों से पूछताछ करते ग्रामीण।

अजमेर. नसीराबाद थानांतर्गत ग्राम बलवंता में सोमवार को ग्रामीणों ने कोरोना संदिग्ध होने के शक में दो जनों को पकडक़र पुलिस को सूचित किया। पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि फकीरनुमा दो संदिग्ध लोगों को सुबह गांव के पास देखा गया। ग्रामीणों के रुकने की कहने पर दोनों खेतों में लगी तारबंदी को लांघते हुए ग्राम जाटिया की तरफ भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने पीछा कर जाटिया के समीप बालाजी मंदिर के पास पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रामपुरा हरिद्वार कलियर शरीफ निवासी महफूज सादरी व मोहम्मद नसीम बाबू बताया। उन्होंने बताया कि वह गत दिनों सरवाड़ दरगाह में झंडा लेकर गए थे लेकिन दरगाह बंद होने के कारण सरवाड़ से पैदल ही अजमेर की तरफ रवाना हो गए। दोनों पुलिस के डर से ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए अजमेर जा रहे थे। ग्राम जाटिया निवासी पप्पूसिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने नसीराबाद सदर थाने को सूचित किया। लेकिन पुलिस ने मौके पर आने में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पटवारी से उनकी जांच कराने की बात कही। ग्रामीणों ने भी कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण के भय को देखते हुए दोनों को अजमेर की ओर रुखसत कर दिया।

Home / Ajmer / #Corona effect- कोरोना संदिग्ध के शक में ग्रामीणों ने दो को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो