scriptसाथी हाथ बढ़ाना साथी रे, एक-अकेला थक जाएगा… | Waking up to save the water | Patrika News
अजमेर

साथी हाथ बढ़ाना साथी रे, एक-अकेला थक जाएगा…

मृतं जलम् अभियान में जल संरक्षण का जगा जज्बा, शिवनाथपुरा के परवस्ती तालाब में बहाई श्रम बंूदें,जनप्रतिनिधि,किसान,समाजसेवी व आमजन की रही भागीदारी

अजमेरMay 22, 2019 / 11:46 pm

suresh bharti

Waking up to save the water

साथी हाथ बढ़ाना साथी रे, एक-अकेला थक जाएगा…

ब्यावर (अजमेर). पानी के बिना जिंदगानी अधूरी है। प्रकृति बदल रही है। वायुमंडल प्रदूषित हो गया। भूजल दोहन की होड मची है। पहाड़ खोखले हो गए। अवैध खनन थम नहीं रहा। जंगल से हरियाली गायब है। बारिश की कमी से बांध-तालाब खाली पड़े हैं। इसके चलते भूजल स्तर रसातल में चला गया। कुएं-बावड़ी का पानी पाताल में है।
बीते कुछ सालों से मानसून सक्रिय नहीं रहा। इसका सीधा असर जल भराव पर पड़ा है। इस साल बीसलपुर बांध भी ३१५ मीटर की जगह ३०९ मीटर ही भर पाया। इसके चलते जलापूर्ति का अंतराल बढ़ा दिया गया है।
बारिश का पानी व्यर्थ बहकर नहीं जाए। इसके लिए जल संरक्षण जरूरी है। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका का अमृतं जलम् अभियान मील का पत्थर साबित होगा। पानी बचाने के लिए लोगों में जागरुकता बढऩे लगी है। जल संरक्षण का जज्बा जगाने के लिए सामूहिक प्रयास जारी है।
जल संरक्षण की शपथ

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत बुधवार को शिवनाथपुरा के परवस्ती तालाब में श्रमदान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों सहित विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और अन्य संगठनों के महिला पुरुषों ने श्रमदान कर तलाई के पेटे की खुदाई की। परात पावड़ों से मिट्टी भरकर पाल पर डाली गई। साथ ही तलाई के पेटे में जमा गंदगी की सफाई की।
सुबह लोग परात-फावड़े लेकर तलाई पर पहुंच गए। पुरुषों ने पेटे में लगे टीलों की खुदाई की, वहीं महिलाओं ने परातों से पाल पर मिट्टी डाली। सामाजिक सरोकारों के तहत जल संरक्षण के लिए राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम अभियान के प्रति लोगो में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली।
यह रहे शामिल

विधायक शंकर सिंह रावत, सरपंच कानाराम गुर्जर, पंचायत समिति प्रधान गायत्री रावत, नगर परिषद सभापति बबिता चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पारसमल जैन पंच, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, पूर्व सभापति डॉ. मुकेश मौर्य, शशि सोलंकी, सिटी थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह, सदर थाना प्रभारी शमसेर खान, राजकीय एसडी कॉलेज के प्राचार्य पुखराज देपाल, वद्र्धमान कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य आर.सी.लोढ़ा, शिक्षाविद् लाल चन्द हेड़ा, व्याख्याता गिरीश बैरवा, शिक्षाविद् व आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका ऋतु अग्रवाल, अजमेर देहात बाजपा उपाध्यक्ष पवन जैन, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र काबरा, भाजयुमो अध्यक्ष मनीष बुरड़, छात्र संघ अध्यक्ष अर्चित कुमट, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नितेश गोयल, इमामबाड़ा नौजवान कमेटी के अध्यक्ष पप्पू पहलवान, मुस्लिम सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीज मलिक, मोदी मंच के प्रान्त अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही।

Home / Ajmer / साथी हाथ बढ़ाना साथी रे, एक-अकेला थक जाएगा…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो