scriptस्मार्ट सिटी #Ajmer में लगेंगे स्मार्ट मीटर, लाइन भी बिछेगी | Water supply in smart city Ajmer | Patrika News
अजमेर

स्मार्ट सिटी #Ajmer में लगेंगे स्मार्ट मीटर, लाइन भी बिछेगी

पानी की होगी निगरानी

अजमेरApr 22, 2019 / 12:31 pm

Amit

water-supply-in-smart-city-ajmer

स्मार्ट सिटी #Ajmer में लगेंगे स्मार्ट मीटर, लाइन भी बिछेगी

अजमेर.

जलदाय विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में करीब सौ किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही उ‘च जलाशयों का भी निर्माण होगा। स्मार्ट मल्टी जेट मीटर भी लगाए जाएंगे। यह सभी कार्य स्मार्ट सिटी के तहत किए जाएंगे।
शहर में विभिन्न हिस्सों पेयजल की पाइपलाइन पुरानी हो चुकी है। इसके चलते इन क्षेत्रों से सप्लाई के दौरान गंदा पानी आने की शिकायत रहती है। कई क्षेत्रों में प्रेशर कम होने की शिकायत है। इसके चलते स्मार्ट सिटी योजना के तहत विभाग की ओर से ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर स्टील की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पानी की सप्लाई की निगरानी करने के लिए एक लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे। यह मीटर मल्टीजेट होंगे। उच्च जलाशय बनेंगे योजना के तहत वैशाली नगर के पास ईदगाह क्षेत्र में उ”ा जलाशय का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार गुलाबबाड़ी क्षेत्र के मिस्त्री मौहल्ले में भी उच्च जलाशय का निर्माण किया जाएगा।
इनका कहना है
सप्लाई में सुधार के लिए यह कार्य किए जाएंगे। करीब 7 से 8 महीनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा।

राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता

Home / Ajmer / स्मार्ट सिटी #Ajmer में लगेंगे स्मार्ट मीटर, लाइन भी बिछेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो