scriptहथियारों से लैस होकर बोला हमला, 10 घायल | Weapon attack, 10 injured | Patrika News
अजमेर

हथियारों से लैस होकर बोला हमला, 10 घायल

एक को किया अजमेर रैफर
पूर्व सरपंच समेत 5 गिरफ्तार

अजमेरAug 01, 2019 / 02:38 am

Narendra

Weapon attack, 10 injured

हथियारों से लैस होकर बोला हमला, 10 घायल

पीसांगन (अजमेर). निकटवर्ती सेठन गांव में बुधवार सुबह एक पक्ष के लोगों ने हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष के लोगों के घर जाकर हमला बोल दिया। इससे 10 जने घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया। वही गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
देर शाम को पुलिस ने पीडि़त सुरेश कुमावत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपित पूर्व सरपंच समेत पांच नामजद आरोपियों के अलावा 8-10 अन्य आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पूर्व सरपंच सहित 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल ने बताया कि सेठन निवासी सुरेश कुमावत ने दी रिपोर्ट में बताया कि सुबह जब वह अपनी ढाणी में घर पर परिवार के साथ चाय पी रहे थे, तभी घर पर पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह उनके भतीजे शैलेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, रतनलाल प्रजापत के अलावा 8-10 अन्य युवक तलवार सरिए, कुल्हाड़ी, हॉकी आदि लेकर आए परिवार पर हमला कर दिया।
इस दौरान देवेंद्र सिंह के हाथ में तलवार थी। उसने उसके कंधे पर मारते हुए उसके भाई, पिता व परिजन पर हमला करते हुए घायल कर दिया। महिलाओं के लज्जा भंग करने का प्रयास किया। साथ ही घर में खड़ी कार के कांच तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शोर मचाने पर पड़ोसी व ग्रामीण दौड़ कर आए, जिन्होंने शैलेंद्र सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह हुए घायल

हमले में वार्डपंच हरीराम कुमावत सहित पेमाराम कुमावत, सुरेश कुमावत, शिवजी कुमावत, श्यामलाल कुमावत, इंदिरा कुमावत, लक्ष्मी कुमावत व अन्नू कुमावत घायल हुए। वही हमले के दौरान हमलावर पूर्व सरपंच देवेन्द्र सिंह व शैलेंद्र सिंह भी चोटिल हो गए। सभी घायलों को पीसांगन चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से गंभीर घायल शिवजी को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया।
डिप्टी ने किया मौका मुआयना

जानकारी मिलने पर डिप्टी अजमेर ग्रामीण विनोदकुमार सिप्पा, थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल भी मौके पर पहुंचे। वही ग्रामीणों की भीड़ भी चिकित्सालय परिसर में जमा हो गई। दो पक्षों की जंग से गांव का माहौल भी तनाव पूर्ण हो गया।
इनको किया गिरफ्तार

मामले को लेकर पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़ उनके भतीजे शैलेंद्र सिंह, सूर्यकरण सिंह, सुमेरसिंह व रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Home / Ajmer / हथियारों से लैस होकर बोला हमला, 10 घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो