scriptWeather Report: अजमेर में बदला मौसम, गर्मी ने बहाए पसीने | Weather report: Bright Sunshine in Ajmer, Hot weather | Patrika News
अजमेर

Weather Report: अजमेर में बदला मौसम, गर्मी ने बहाए पसीने

बादल छितराए तो धूप निकली। इससे मौसम में गर्माहट हो गई। शाम तक धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया।

अजमेरAug 05, 2021 / 08:37 pm

raktim tiwari

hot weather in ajmer

hot weather in ajmer

अजमेर.

मौसम का मिजाज गुरुवार को बदल गया। सुबह आसमान में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे। बादलों के छितराने पर सूरज नजर आया। दिनभर धूप और उमस के चलते गर्माहट बनी रही। दौर चला। अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम 25.0 डिग्री रहा। पिछले तीन दिन में तापमान में 4.1 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है।
सुबह से घनघोर बादलों ने अजमेर के आसमान पर डेरा जमा लिया। सूरज बादलों की ओट में दुबका रहा। बादल छितराए तो धूप निकली। इससे मौसम में गर्माहट हो गई। शाम तक धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
अभी औसत आंकड़े से दूर
जिले और शहर की औसत बारिश 550 मिलीमीटर मानी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर शहर में 1 जून से अब तक 344.0 और सिंचाई विभाग के अनुसार 307 मिलीमीटर हो चुकी है। उधर सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में अब तक 314.2 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। औसत आंकड़े के लिए करीब 225 मिलीमीटर बरसात की जरूरत है। मानसून के 56 दिन बाकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो