अजमेर

weather report: मौसम में उमस, उमड़ती-घुमड़ती रही घटाएं

weather report:अलसुबह कुछेक इलाकों में मामूली टपका-टपकी हुई। बादल छाने और हवा चलने के बावजूद उमस बनी रही।

अजमेरJul 06, 2019 / 09:30 am

raktim tiwari

clouds in ajmer

अजमेर
पिछले दिनों झमाझम बरसने वाली घटाएं सोमवार सुबह से खामोशी ओढ़े हुए हैं। मामूली टपका-टपकी के अलावा बादल मुंह चिढ़ा रहे हैं। मौसम में उमस ने भी परेशान कर रही है। अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच घूम रहा है।
बीते 5 जुलाई को शहर पर जमकर भिगोने वाली घटाएं पिछले दो दिन से सिर्फ आसमान में मंडरा रही हैं। बादलों के बीच सूरज तांक-झांक की कोशिश भी करता दिख रहा है। अलसुबह कुछेक इलाकों में मामूली टपका-टपकी हुई। बादल छाने और हवा चलने के बावजूद उमस बनी रही। बादलों की खामोशी नहीं टूटी है। अजमेर सहित जिले के अधिकांश हिस्से बरसात को तरस रहे हैं। न्यूनतम तापमान 25.7 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है।
read more: अजमेर,ब्यावर व किशनगढ़ में आसमां से बरसी ‘आफत’

केवल इन जलाशयों में पानी (फीट में)

आनासागर 11.11, फॉयसागर 2.2, पुष्कर 4.3, अजगरा 3.6, ताज सरोवर अरनिया 8.6, खानपुरा 3.6, जवाजा 3.4, बूढ़ा पुष्कर 6.6, बांके सागर 1.8
जिले में खाली पड़े हैं यह जलाशय

ऊंटड़ा, रामसर, बीर, फूलसागर कायड़, रूपनगढ़, शिवसागर न्यारा, फूलसागर जालिया, राजियावास मकरेड़ा, गोविंदगढ़, मदन सरोवर धानवा, मूंडोती, पारा प्रथम और पारा द्वितीय, लसाडिय़ा, बसूंदनी, नाहर सागर पीपलाज, लोरडी सागर, नारायण सागर खारी, डेह सागर बड़ली, न्यू बरोल, मान सागर जोताया और अन्य
read more: बदलता अजमेर का मौसम, ना पूरी बरसात ना हरियाली

जिले में 1 जून से अब तक बारिश (मिमी में)
अजमेर 134, श्रीनगर 51, गेगल 24, पुष्कर 87, गोविन्दगढ़ 38, बूढ़ा पुष्कर 26, नसीराबाद 44, पीसांगन 74, मांगलियावास 26, किशनगढ़ 60, बांदरसींदरी 17, रूपनगढ़ 126, अरांई 93, ब्यावर 161, जवाजा 98, टॉडगढ़ 113, सरवाड़ 105, गोयला 113, केकड़ी 117, सावर 35, भिनाय 54, मसूदा 38, बिजयनगर 48, नारायणसागर 41 अब तक हुई कुल औसत बारिश- 75.85 मिलीमीटर

Hindi News / Ajmer / weather report: मौसम में उमस, उमड़ती-घुमड़ती रही घटाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.