scriptWeather Report: अजमेर में अलभोर बारिश, बादलों ने डाला डेरा | weather report: clouds scatter, rain shavers in Ajmer | Patrika News
अजमेर

Weather Report: अजमेर में अलभोर बारिश, बादलों ने डाला डेरा

मौसम में सुबह ठंडापन भी बना रहा। उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है।

अजमेरOct 18, 2021 / 09:22 am

raktim tiwari

rain shavers in ajmer

rain shavers in ajmer

अजमेर. मौसम सोमवार को भी बदला नजर आया। अलभोर शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। काले बादल आसमान पर डेरा डाले हुए हैं। मौसम में हल्का ठंडापन भी बना रहा।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलाव
रविवार को मामूली बूंदाबांदी टपकाने वाले बादलों ने सोमवार अलसुबह फुहारें छोड़ीं। वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, आनासागर लिंक रोड, शास्त्री नगर ,फायसागर रोड और अन्य इलाकों में बारिश हुई। आसमान में बादलों की उमड़-घुमड़ बनी रही।
सूरज के दर्शन नहीं

लगातार दूसरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए। मौसम में सुबह ठंडापन भी बना रहा। उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है।
जिले में भी बदला मौसम
जिले के भिनाय, पुष्कर, होकरा, माकड़वाली, घूघरा, गगवाना, कायड़, नसीराबाद, किशनगढ़, नसीराबाद में भी बादलों का जमघट लगा रहा। कई बार मामूली टपका-टपकी हुई। मौसम विभाग के अनुसार नवम्बर के दूसरे पखवाड़े से फरवरी तक इस बार कड़ाके की सर्दी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो