scriptWeather report: अजमेर में बादलों की जमघट, बरसात का इंतजार | weather report: clouds scatter, wait for rain | Patrika News
अजमेर

Weather report: अजमेर में बादलों की जमघट, बरसात का इंतजार

अलसुबह से काले बादलों ने डेरा जमा लिया है। बादलों ने सूरज को नहीं निकलने दिया है।

अजमेरJun 19, 2021 / 08:02 am

raktim tiwari

clouds in ajmer

clouds in ajmer

अजमेर. मानसून का राजस्थान में प्रवेश हो चुका है। शनिवार को अजमेर में बादलों का जमघट दिखाई दिया। बादल छाने और मंद बयार से मौसम सामान्य बना हुआ है। अधिकतम तापमान 37.7 और न्यूनतम 27.0 डिग्री दर्ज हुआ।
अलसुबह से काले बादलों ने डेरा जमा लिया है। बादलों ने सूरज को नहीं निकलने दिया है। इसके चलते लोगों को तीखी धूप और गर्मी से राहत मिली है। हालांकि बरसात के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
राज्य में आया मानसून
जून की शुरूआत में दो-तीन बरसात अंधड़ से मौसम सामान्य था। इसके बाद गर्मी बढ़ गई है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ के रास्ते मानसून राज्य में प्रवेश कर चुका है। इसने कई जिलों को भिगो दिया है। यह धीरे-धीरे दक्षिण राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। मालूम हो कि पिछले साल तक जून में तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहता था। इस बार तापमान करीब 5 डिग्री कम है।

Home / Ajmer / Weather report: अजमेर में बादलों की जमघट, बरसात का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो