scriptWeather report: दिन में तीखी धूप और गलन, सुबह-शाम सर्द | Weather report: coldness in weather, sun shine brightly | Patrika News
अजमेर

Weather report: दिन में तीखी धूप और गलन, सुबह-शाम सर्द

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरFeb 10, 2019 / 07:02 am

raktim tiwari

coldness in ajmer

coldness in ajmer

अजमेर.

सर्दी का कंपकंपाना जारी है। मंगलवार भी सुबह से शाम तक मौसम सर्द रहा। पिछले एक सप्ताह से दिन में धूप में तीखापन कायम है। लेकिन गलन के चलते लोग परेशान हैं। न्यूनतम तापमान भी 6 से 8 डिग्री के बीच घूम रहा है। इससे सर्दी का असर बना हुआ है।
अलसुबह मौसम में जबरदस्त ठंडक रही। सैर पर जाने वाले लोग, राहगीर और वाहन चालक गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठंड के चलते लोगों को घरों में कैद रहना मुनासिब समझा। नलों का पानी भी बर्फीला महसूस हुआ। धूप निकलने पर मौसम कुछ सामान्य हुआ।
मौसम में गलन

पिछले एक सप्ताह से दोपहर में तीखापन महसूस हो रहा है। लेकिन मौसम में गलन बनी हुई है। सुबह शहर के इलाकों में लोग अलाव के सहारे बैठकर ठंड से राहत पाने के जतन करते देखे जा सकते हैं। अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच कायम है
पारे में उतार-चढ़ाव का दौर

फरवरी के शुरुआत से पारे में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 6 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री था। पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते यह 7 और 8 फरवरी को नीचे लुढक़ता हुआ 6 डिग्री पर पहुंच गया। 9 से 11 फरवरी को इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई।

Hindi News/ Ajmer / Weather report: दिन में तीखी धूप और गलन, सुबह-शाम सर्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो