scriptWeather report: वैशाख में गर्माहट, जमकर तपा रहा सूरज | Weather Report: Temprature change rapidly in ajmer | Patrika News
अजमेर

Weather report: वैशाख में गर्माहट, जमकर तपा रहा सूरज

गर्मी और धूप की प्रचंडता लगातार बढ़ रही है। धूप की तपन और लू के झौंके शरीर को कचोट रहे हैं।

अजमेरMay 08, 2021 / 08:47 am

raktim tiwari

hot day in ajmer

hot day in ajmer

अजमेर.

वैशाख में गर्माहट बनी हुई है। शनिवार सुबह से इसका असर दिख रहा है। धूप का तीखापन कचोट रहा है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है।

मौसम में सुबह ही ठंडक गायब हो गई। धूप निकलने के साथ गर्मी के तेवर बढ़ गए। धूप लोगों को तपार रही है। राहगीर, वाहन चालक मुंह पर मास्क, हेलमेट और कपड़ा बांधकर निकले। दो दिन पहले बौछारों से मामूली असर पड़ा था, लेकिन अब फिर सूरज की गर्माहट बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रहा।
पारा फिर पहुंचा 40 डिग्री तक
मई के शुरुआत से तापमान में बदलाव का दौर बना हुआ है। बादल छाने, अंधड़ और बौछारें गिरने से तापमान नीचे लुढ़कर 38.5 डिग्री पर पहुंच गया है। अब यह फिर बढऩे लगा है। लगातार आठ दिन से तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच घूम रहा है। गर्मी और धूप की प्रचंडता लगातार बढ़ रही है। धूप की तपन और लू के झौंके शरीर को कचोट रहे हैं।
2016 का मई था सबसे गर्म
साल 2016 में 19 मई 2016 सबसे गर्म था। इस दिन अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री तक जा पहुंचा था। साल 2017 में 8 मई और 2018 में 21 मई को पारा 44 डिग्री तथा 2019 में 31 मई को 44 डिग्री रहा था। पिछले साल तापमान 43.0 डिग्री से आगे नहीं बढ़ा था।

Home / Ajmer / Weather report: वैशाख में गर्माहट, जमकर तपा रहा सूरज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो