scriptWeekend curfew: सड़कों और गलियों में पसरा सन्नाटा, केवल वाहनों की आवाजाही | Weekend Curfew: Roads and Market closed in Ajmer | Patrika News
अजमेर

Weekend curfew: सड़कों और गलियों में पसरा सन्नाटा, केवल वाहनों की आवाजाही

विभिन्न थाना प्रभारी अपनी-अपनी टीम के साथ शहर के बाहरी और अंदरूनी नाकों पर तैनात नजर आए।

अजमेरJan 16, 2022 / 05:39 pm

raktim tiwari

weekend curfew in ajmer

weekend curfew in ajmer

अजमेर. रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही से आबाद रहने वाले शहर में रविवार को वीकेंड कफ्र्यू का असर नजर आया। केवल पुलिस या आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों की आवाजाही ही दिखाई दी। सब्जी-फल-दवाओं की दुकानों को छोड़कर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। विभिन्न थाना प्रभारी अपनी-अपनी टीम के साथ शहर के बाहरी और अंदरूनी नाकों पर तैनात नजर आए।
सुबह खुली दुकानें
पंचशील-माकड़वाली रोड, वैशाली नगर इलाके में सुबह दूध डेयरी, कुछ परचूनी दुकानें, फल-सब्जी के ठेले वाले नजर आए। दिहाड़ी मजदूर, कामगार टिफिन लेकर सड़क पर बैठे रहे। कोहरा घिरने के साथ सड़कों-बाजारों में सन्नाटा पसर गया। वीकेंड कफ्र्यू की शुरुआत को देखते हुए लोग जरूरी सामान लेकर घर लौटते दिखाई दिए। इसके बाद पूरे दिन सड़कों पर चहल-पहल कम नजर आई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x874m8l
आगरा गेट सब्जी मंडी
पत्रिका टीम आगरा गेट सब्जी मंडी और नया बाजार पहुंची। यहां लोग थैले लेकर सब्जियां खरीदते दिखे। कई लोग मास्क लगाए तो कई चेहरे पर रुमाल-कपड़ा बांधे नजर आए। आगरा गेट पर दोपहिया-चौपहिया वाहन खड़े दिखे। कई फल-सब्जी वालों का माल हाथों-हाथ बिक गया। कोहरे और सर्दी के कारण ठेले वाले कहते दिखे..बाऊजी जल्दी करो…वरना जुर्माने की पर्ची कट जाएगी।
मदार गेट-दरगाह बाजार
शहर की वाणिज्यिक गतिविधियों के केंद्र मदार गेट-पड़ाव-स्टेशन रोड इलाके में सब्जी, नाश्ते के ठेले-चाय की थडिय़ां खुलीं, लेकिन पुलिस ने सख्ती से बंद करा दिया। स्टेशन परिसर में कुछ ऑटो रिक्शा खड़े मिले। रोड पर भोजनालय और अन्य दुकानों पर ताला लगा था। ई-रिक्शा और साधारण रिक्शा भी फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़े मिले। कुछ दुकानदार आधा शटर नीचे कर गुपचुप तरीके से सामान बेचते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो