scriptविश्व जनसंख्या दिवस : अपने निर्धारित लक्ष्य पूरा करें | world population day, Complete your set goals | Patrika News
अजमेर

विश्व जनसंख्या दिवस : अपने निर्धारित लक्ष्य पूरा करें

निकाली रैली
विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जनसंख्या वृद्धि की दर पर अंकुश लगाने के लिए परिवार नियोजन सहित अन्य उपाय अपनाने चाहिए।

अजमेरJul 12, 2019 / 02:32 am

Narendra

world population day, Complete your set goals

विश्व जनसंख्या दिवस : अपने निर्धारित लक्ष्य पूरा करें

केकड़ी (अजमेर).

विश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को विविध कार्यक्रम हुए। कचहरी परिसर से निकाले गए जागरूकता रथ को उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि जनसंख्या का बढ़ता दबाव आने वाले कल में सबसे बड़ी समस्या बन कर सामने आएगा। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
बाद में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता भाटी एवं पायलेट विद्यालय की प्रधानाचार्या गायत्री शर्मा ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान दोनों विद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आभार ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्यामू रस्तोगी ने जताया।

श्रीनगर. श्रीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधान सुनीता रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाकर जनसंख्या स्थिरता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रधान सुनीता रावत ने कहा कि परिवार नियोजन में सभी अपने लक्ष्य को पूरा करें। पूर्व सरपंच रामकरण यादव, पूर्व सरपंच सुनीता यादव और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ यशवंत गुरूबक्षानी ने भी संबोधित किया। छात्राओं के लिए बढ़ती जनसंख्या पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र राकेश सामरिया, सुमित्रा कहार और गुडिय़ा रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हे सम्मानित किया। विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अजमेर जिले में श्रीनगर ब्लॉक प्रथम रहा। श्रीनगर ब्लॉक में परिवार नियोजन के अंदर पीएचसी रामसर प्रथम स्थान पर रहा। इस दौरान कैप्टेन मेवासिंह रावत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महावीर मेघवंशी, राजूसिंह रावत, श्रीनगर ब्लॉक सीएमएचओ प्रफुल कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
जनसंख्या वृद्धि के बताए दुष्परिणाम

अरांई. विश्व जनसंख्या दिवस पर ईयान एम्पावरमेंट फाऊंडेशन के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें आमजन को जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। शिक्षाविद् फैजुल हसन ने कहा कि यूएन काउंसिल हर वर्ष विश्व जनंसख्या दिवस पर एक विशेष थीम का आयोजन करता है, जिससे पूरी दुनिया को जनसंख्या दिवस की अहमियत समझा सके।
राजस्थान शिक्षक संघ के जिलामंत्री लादूराम जाट ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ समस्याएं भी बढ़ती जा रही है। पेंशनर समाज उपशाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश सारण ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या से संबंधित विभिन्न विषयों से परिचित कराना जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में लक्ष्मण गोस्वामी, माजिद खान, नासीर, बलराम भदाला, पिंटू रेगर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Home / Ajmer / विश्व जनसंख्या दिवस : अपने निर्धारित लक्ष्य पूरा करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो