scriptभूख हड़ताल पर बैठे एएमयू छात्र, दो छात्राओं की हालत बिगड़ी | AMU Student on Hunger Strike | Patrika News
अलीगढ़

भूख हड़ताल पर बैठे एएमयू छात्र, दो छात्राओं की हालत बिगड़ी

छात्रों ने कहा है कि अन्य मांगें पूरी होंगी तभी भूख हड़ताल खत्म करेंगे।

अलीगढ़May 15, 2018 / 09:21 pm

अमित शर्मा

AMU Bawal
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं, विश्वविद्यालय के बाब-ए-सैयद गेट पर चल रहा धरना अब भूख हड़ताल में कन्वर्ट हो गया है। एएमयू छात्र संघ के पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं मांगों को लेकर 14 दिन बाब-ए-सैय्यद गेट पर बैठे हैं। धरने पर बैठने वालों का कहना है कि जिन्ना की तस्वीर उतारने एएमयू पहुंचे हिंदू जागरण मंच व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। छात्रों ने कहा है कि अन्य मांगें पूरी होंगी तभी भूख हड़ताल खत्म करेंगे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की एएमयू छात्रसंघ के साथ हो रही लगातार बैठकों के बावजूद छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं, छात्र पिछले 11 दिनों से धरने से धरने पर बैठे हैं।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS कासगंज में सीएम योगी की सुरक्षा में चूक के बाद बड़ी कार्रवाई, इन अधिकारियों पर गिरी गाज

एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ी

छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी, सचिव मोहम्मद फहद , उपाध्यक्ष सज्जाद , पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन, नवीन उस्मानी भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। एएमयू प्रशासन से लगातार हो रही बैठकों में कोई निश्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। छात्र संघ की आम सभा के निर्णय ने एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। छात्रों के आंदोलन को समाप्त करने के लिए बीच का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठी छात्रा आरफा व रीवा अली की हालत बिगड़ने पर उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अनशनकारी छात्र दो मई को एएमयू छात्रों पर हुई लाठी चार्ज एवं परिसर में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं। वहींं प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की है कि इस आंदोलन का एएमयू की परीक्षाओं पर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पड़ेगा।

Home / Aligarh / भूख हड़ताल पर बैठे एएमयू छात्र, दो छात्राओं की हालत बिगड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो