scriptसमाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आयी बड़ी खबर, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव | Asaduddin Owaisi can contest from aligarh in loksabha election big new | Patrika News

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आयी बड़ी खबर, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

locationअलीगढ़Published: Mar 08, 2019 05:20:55 pm

Submitted by:

suchita mishra

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद लोकसभा सीट के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

अलीगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा छह उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद लोकसभा सीट के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ज
बताया जा रहा है कि ओवैसी के चुनाव लड़ने की खबर प्रदेश मुख्यालय आ चुकी है। खबर मिलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलीगढ़ से चुनाव लड़ने की सूचना मिलते ही तैयारियों के संबंध में पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश महासचिव सैयद नाजिम अली के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। बताया जा रहा है कि जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इस बारे में प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनाव लड़ने का ऐलान करेंगे। उधर, कार्यकर्ताओं में ओवैसी के चुनाव लड़ने की खबर से उत्साह का संचार हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो