अलीगढ़

यूपी उपचुनाव में इस पार्टी को लेकर मुस्लिमों का दर्द छलका, देखें वीडियो

-इगलास सीट पर करीब 40 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। मोहकमपुर में बसपा, कांग्रेस और लोकदल ने वोट मांगा है।

अलीगढ़Oct 19, 2019 / 08:35 pm

Bhanu Pratap

Thousands of Muslim brothers perform Eid Namaz in Idgah

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए इगलास सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट की महत्ता इसलिए है कि यह अलीगढ़ जिले में आती है। भारतीय जनता पार्टी जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 हटाने और गौहत्या बंद कराने के नाम पर वोट मांग रही है। अन्य राजनीतिक दल आर्थिक मंदी, गौवंश द्वारा फसलों को नष्ट किया जाना, फसलों की सही दाम न मिलना जैसे मुद्दों की बात कर रहे हैं। बिजली की बात होती थी, लेकिन वह गायब इन सबके बीच मुस्लिम वोट भी है। इनकी संख्या करीब 40 हजार है।
यह भी पढ़ें

Live यूपी विधानसभा उपचुनाव में ये किस तरह की बातें कर रहे हैं मतदाता, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का ये प्लान चौंकाने वाला है, पढ़िए किस आधार पर मांगे जा रहे वोट

अभी कुछ तय नहीं

पत्रिका ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान गांव मोहकमपुर में मुस्लिमों का मन टटोला। मोहकमपुर मदरसा में रफीक मोहम्मद, अली मोहम्मद और बादशाह खान से मुलाकात हुई। ये सब खेतों में मजदूरी करते हैं। उन्होंने कहा- कई भी सरकार आ जाए, कोई कुछ नहीं करता है। हमें 300 रुपये मजदूरी के मिलते हैं। काम लगातार नहीं मिलता है। स्वीकार किया कि गांव में भाजपा को वोट अधिक है। यह पूछे जाने पर मुसलमान वोट कहां जा रहा है, उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा- मुसलमान वोट देगा तब भी बदनाम और न देंगे तब भी बदनाम। हमारे बड़े भाई काले खां (लोनिवि, अलीगढ़) में काम करते हैं, वे जिनके लिए कहते हैं, वहीं डालते हैं। अभी अभी तय नहीं किया है कि कहां वोट देना है।
यह भी पढ़ें

Ground Report मिनी छपरौली इगलास के 3.75 लाख वोटर किसे खिलाएंगे ‘चमचम’

यह भी पढ़ें

पचुनाव में सबसे अधिक वोटिंग कराने वाले प्रधान को मिलेगा ‘इनाम’, प्रभारी मंत्री ने किया ऐलान

भाजपा वाले आते नहीं हैं
उन्होंने साफ-साफ कहा कि भाजपा का कोई नेता वोट मांगने नहीं आया है। कांग्रेस, बसपा और लोकदल वाले आए थे। वैसे भी हमारे मुसलमानों के वोट को गिनते ही नहीं हैं। मोदी अच्छा काम कर रहे हैं। पिछली बार भी हमने भाजपा को वोट दिया था, लेकिन ये कभी हमारे यहां आते नहीं हैं। न वोट मांगने आते हैं। महिलाएं वोट तो देंगी, आदमी भी देते हैं, लेकिन कोई हमारी समस्या सुनने तो आए। पानी का निकास नहीं है। गली भी ऐसी पड़ी है। जब से योगी आए हैं, बिजली अच्छी आती है।
यह भी पढ़ें

पचुनाव: यहां भवानी की ‘व्यूह रचना’ में फंसा विपक्ष, लड़ाई से पहले ही धराशायी

मोदी अच्छा काम कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि काम तो मोदी अच्छा कर रहे हैं। पिछली बार भी वोट दिया था भाजपा को। कभी हमारे यहां आते नहीं हैं। न वोट मांगने आते हैं। महिलाएं वोट तो देंगी, आदमी भी देते हं लेकिन कोई हमारी समस्या सुनने तो आए। पानी का निकास नहीं है। गली भी ऐसी पड़ी हैं बिजली अच्छी आती है, जब से योगी जी आए हैं।
यह भी पढ़ें

इस सीट पर तीसरी बार हो रहा है उपचुनाव, रोचक रहे हैं परिणाम, यहां पढ़िए पूरी जानकारी


Home / Aligarh / यूपी उपचुनाव में इस पार्टी को लेकर मुस्लिमों का दर्द छलका, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.