scriptपढ़ने के साथ काराटे में भी माहिर हैं मंगलायतन विश्वविद्यालय के ये छात्र | Mangalayatan University students won Karate Open championship 2018 | Patrika News
अलीगढ़

पढ़ने के साथ काराटे में भी माहिर हैं मंगलायतन विश्वविद्यालय के ये छात्र

अलीगढ़ कराटे ओपन चैम्पियनशिप 2018 चैम्प्यिनशिप में मंगलायतन विश्ववि़द्यालय, अलीगढ़ की कराटे टीम ने परचम फहराया।

अलीगढ़Oct 12, 2018 / 06:57 pm

Bhanu Pratap

karate

karate

अलीगढ़। रामघाट रोड स्थित राज पैलेस में जिला स्तरीय अलीगढ़ कराटे ओपन चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया। इस चैम्प्यिनशिप में मंगलायतन विश्ववि़द्यालय, अलीगढ़ की कराटे टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यही नहीं, खिलाड़ियों ने विभिन्न पदकों पर कब्जा भी किया।
स्वर्ण पदक मिला

अलीगढ़ कराटे ओपन चैम्पियनशिप 2018 में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 10 टीमें शामिल हुई जिनमें नोएडा, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़ जैसे तमाम शहरों के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मंगलायतन विवि के छात्र छात्राओं ने अपना सर्वाधिक अच्छा प्रदर्शन किया। मंगलायतन विश्वविद्यालय ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया। छात्र प्रथम ने स्वर्ण पदक, सूर्यकांत और गिरीश ने रजत पदक और मनीष ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
karate
लड़कियां भी पीछे नहीं

इस मुकाबले में लड़कियां भी पीछे नहीं रही। आराधना और कुमारी उमेश ने स्वर्ण पदक जीता । पूजा और सपना ने रजत पदक तो ज्योति और पूजा ने कांस्य पदक जीता। टीम कोच उन्नीकृष्णन ने बताया कि सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्रों की इस जीत पर उन्हें बधाई दी है। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा और कुलसचिव अजीत सिंह समेत सभी शिक्षकों ने छात्रों इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तस्वीरः अलीगढ़ कराटे ओपन चैम्पियनशिप 2018 में तृतीय स्थान पाने वाली मंगलायतन विश्ववि़द्यालय की कराटे टीम।

Home / Aligarh / पढ़ने के साथ काराटे में भी माहिर हैं मंगलायतन विश्वविद्यालय के ये छात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो