scriptआतंकवाद के खिलाफ मदरसे के छात्रों ने निकाली रैली, केंद्र सरकार से की ये मांग | muslim students put demand to join army during rally against terrorism | Patrika News
अलीगढ़

आतंकवाद के खिलाफ मदरसे के छात्रों ने निकाली रैली, केंद्र सरकार से की ये मांग

छात्रों ने मांग की कि सरकार ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम युवाओं को सेना में भर्ती करें ताकि वे भी अपने देश की सेवा कर सकें।

अलीगढ़Feb 23, 2019 / 09:11 am

suchita mishra

muslim

muslim

अलीगढ़। दारुल उलूम अरबिया मदरसे के छात्रों ने जमीअतुल उलमा अलीगढ़ इकाई के बैनर तले आतंकवाद के खिलाफ रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वे ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम युवाओं को सेना में भर्ती करें ताकि वे भी अपने देश की सेवा कर सकें। इस दौरान छात्रों ने पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाई व दो मिनट का मौन रखा। यूसुफ गार्डन में शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा कि हम सब शहीद परिवारों के साथ हैं। साथ ही उनके परिवारों की ज्यादा से ज्यादा मदद की अपील की। कार्यक्रम संयोजक मुफ्ती अकबर कासमी ने कहा कि जमीअतुल उलमा ने देश की आजादी में हजारों उलमा ने शहादत दी। पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खां ने कहा कि आजादी की सबसे पहली लड़ाई उलमा ने लड़ी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव डॉ. रक्षपाल सिंह ने कहा कि इस देश को आजाद कराने से लेकर और आज तक देश की सेवा करने में सभी धर्मों के साथ मुस्लिम समाज का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। इस मौके पर कारी मोहम्मद सगीर, कारी सलाहुद्दीन, हाफिज मुर्शीद, मौलाना जुनैद, हाजी रईस निसार, कारी मोहम्मद नाजिम, कारी मोहम्मद इंतजार, कारी ताहिर मोहम्मद, शाहजहां, इमरान खान, जाकिर राठी, अख्तर पहलवान आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो