scriptNIOS की परीक्षा में भारी गड़बड़ी, एक दिन पहले का पेपर बांटा, देखें वीडियो | National Institute of Open Schooling Exams in Aligarh latest news | Patrika News
अलीगढ़

NIOS की परीक्षा में भारी गड़बड़ी, एक दिन पहले का पेपर बांटा, देखें वीडियो

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा आठ केन्द्रों पर कराई जा रही है

अलीगढ़Dec 20, 2018 / 08:17 pm

धीरेंद्र यादव

NIOS

nios

अलीगढ़। डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा में अगले दिन का पेपर पहुंचने से खलबली मच गई। गलत पेपर पहुंचने के कारण परीक्षा सवा घंटा लेट हुई।परीक्षा केंद्रों के प्रिंसिपल्स ने प्रशानिक अधिकारियों से की शिकायत की। फिर आनन-फानन में पेपर वापस लिया गया। परीक्षार्थियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
आठ केन्द्रों पर गलत पेपर
अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित एसएमबी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक महेश ने बताया कि यह परीक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपनिंग स्कूल (एनआईओएस- राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) द्वारा कराई जा रही है, जिसका गलती से पेपर का पैकेट अगले दिन होने वाली परीक्षा का आ गया था। यह जिले के सभी 8 परीक्षा केंद्रों पर हुआ है।
सवा घंटा हुआ विलम्ब
इसकी सूचना प्रशानिक अधिकारियों दी गई। मौके पर तत्काल प्रशानिक अधिकारियों ने पेपर को वापस लेकर उचित पेपर दिया गया। इस प्रक्रिया में परीक्षार्थियों को करीब सवा घंटे देरी से पेपर मिल सका। दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलने वाली परीक्षा सवा तीन बजे शुरू हो सकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो