scriptएएमयू में इस बात को 140 साल हो गए | National seminar in aliagrh muslim university in sir syed ahmad khan | Patrika News
अलीगढ़

एएमयू में इस बात को 140 साल हो गए

1877 में स्ट्रेची हॉल की आधारशिला रखने पर नवाब छतारी और राजा पंड्रावल ने लॉर्ड लिटिन को दिया था प्रशस्तिपत्र ।

अलीगढ़Jan 03, 2018 / 05:10 pm

अमित शर्मा

 Aliagrh muslim university
अलीगढ़। ‘‘सर सैयद अहमद खान और उनकी बसीरत’’ विषय पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की उर्दू अकादमी द्वारा एनसीपीयूएल नई दिल्ली के सहयोग से 8 से 10 जनवरी तक एक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार का उद्घाटन समारोह 8 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक स्ट्रेची हॉल में होगा। अध्यक्षता अमुवि कुलपति प्रो. तारिक मंसूर करेंगे।
8 जनवरी, 1877 को रखी थी आधारशिला
उल्लेखनीय है कि स्ट्रेची हॉल की आधारशिला 8 जनवरी, 1877 को लॉर्ड लिटिन ने रखी थी। उस अवसर पर नवाब लुत्फ अली खां ऑफ छतारी तथा राजा बाकर अली खां ऑफ पंड्रावल ने लार्ड लिटिन को प्रशस्ति पत्र प्रस्तुत किया था। इस बात को 140 साल हो गए हैं। तारीख वही है। बदला है तो ईसवी सन और अतिथि। इसी सम्बन्ध में इन दोनों विभूतियों के परिजनों नवाब इब्ने सईद खां ऑफ छतारी (सहकुलाधिपति अमुवि) तथा नवाब एसएम रजा अली खान आऑफ पंड्रावल को उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जायेगा। उद्घाटन भाषण एनसीपीयूएल नई दिल्ली के निदेशक प्रो. इरतदा करीम प्रस्तुत करेंगे। प्रोफेसर शमीम हनफी मुख्य भाषण प्रस्तुत करेंगे। अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर अध्यक्षीय भाषण देंगे। यूजीसीएचआरडी सेंटर के निदेशक प्रो. अब्दुर रहीम किदवई विषय परिचय प्रस्तुत करेंगे। उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. राहत अबरार स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे।
समापन 10 जनवरी को
सेमिनार का समापन समारोह 10 जनवरी को दोपहर 2.15 बजे से सर सैयद अकादमी में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. अख्तरूल वासे होंगे। अमुवि के सहकुलपति प्रो. तबस्सुम शहाब समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डॉ. राहत अबरार सेमिनार की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जबकि मानद अतिथि के रूप में कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. मोहम्मद जाहिद उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. सैयद मोहम्मद हाशिम तथा गालिब इंस्टीटयूट नई दिल्ली के निदेशक डॉ. सैयद रजा हैदर शामिल होंगे।
एएमयू चिकित्सक को सम्मान
इश बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के डॉ. जेडए डेंटल कॉलेज के पीडियाट्रिक्स एण्ड प्रीवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो. महेन्द्र कुमार जिन्दल को उनके कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के सम्मानित किया गया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी लखनऊ के पीडियाट्रिक्स एण्ड प्रीवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग के गोल्डन जुबली समारोह के अवसर पर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया।

Home / Aligarh / एएमयू में इस बात को 140 साल हो गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो