scriptअलीगढ़ में सिमी का पुराना दफ्तर और एक दुकान | SIMI old office and Singhal book depo in Aligarh latest news | Patrika News
अलीगढ़

अलीगढ़ में सिमी का पुराना दफ्तर और एक दुकान

-सिमी पर भारत में प्रतिबंध लेकिन शमशाद मार्केट में आज भी चल रही दुकान
-यहां से किताबें पढ़कर कितने ही लोग अफसर बन गए, उधार लिए पैसे नहीं लौटाए

अलीगढ़Aug 07, 2018 / 10:16 am

Bhanu Pratap

book

book

अलीगढ़। भारत में प्रतिबंधित संस्था ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी- SIMI) के बारे में हर कोई जानता है। इस संस्था का कार्यालय अलीगढ़ के शमशाद मार्केट में था। यहां से शुरू हुए सिमी ने पूरे देश में एक कट्टरवाद को जन्म दिया। इसके साथ ही शमशाद मार्केट में ही उसी छत के नीचे एक छोटी सी दुकान है, जिसका नाम है ‘सिंघल बुक डिपो। सिमी का दफ्तर उजड़ चुका है, लेकिन सिंघल बुक डिपो पर आज भी लोग आते हैं। ये अशोक सिंघल ‘अलीग़ बिरादरी’ के ऊपर जान देते हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में योगी सरकार की पुलिस ले रही एनकांउटर की सुपारी, इंस्पेक्टर सहित तीन सस्पेंड

हमने ज्ञान बांटा है

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कितने ही छात्र ने आशोक सिंघल से किताबें उधार लेकर पढ़ीं। फिर वे बड़े अफ़सर भी बन गए। कितने ही छात्रों ने सिंघल जी से हॉस्टल में खाने का पैसा उधार लिया। यह पैसा आज तक नहीं लौटाया। इसके बाद भी वे मुस्कुराते हुए कहते हैं कि सब मेरे बच्चे हैं। हमने ज्ञान बाँटा है, ज्ञान बांटना ही सबसे बड़ा धर्म है। आज भी उनकी दुकान कट्टर सोच फैलाने वाले वाले सिमी के पुराने कार्यालय से दो मीटर की दूरी पर है। जो लोग सिमी से सहानुभूति रखते होंगे, उनको ये बात चुभ रही होगी। लेकिन, अलीगढ़ की सरजमीं ने दिखा दिया कि आतंक फैलाने वालों का अंत होना ही है। ज्ञान की दुकान सदैव चलती रहेगी।
यह भी पढ़ें

तीन तलाक और हलाला की शिकार महिला की दर्दभरी कहानी आपको रुला देगी

सिमी ने बर्बाद किया, सिंघल ने बनाया

आज़ादी के फ़ौरन बाद शमशाद मार्केट में ‘सिंघल बुक डिपो’ खोली गई। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हज़ारों लड़कों को इंसान बनाने में मदद की। दूसरी ओर सिमी जैसी कट्टरवादी संगठन के विचारों ने कई सौ घरों को बर्बाद किया। सिमी के प्रति ‘सहानुभूति’ की सोच आज भी बर्बाद कर रही है। अलीग़ बिरादरी आज भी ‘सिंघल’ जी का सम्मान करती है। सिंघल जी आज भी अपने ग़ुस्से के अन्दाज़ में बात करके बच्चों को किताब बेचते हैं।
यह भी पढ़ें

सात जन्मों के साथ का 16 माह में हो गया दर्दनाक अंत, ये है अरेंज मैरिज की चौंकाने वाली कहानी

यहां जरूर जाएं

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. जसीम मोहम्मद बताते हैं कि अलीगढ़ की तहज़ीब और अलीगढ़ ने हमेशा कट्टरवाद को नकारा है। भारतीय राष्ट्रवादी ज्ञान को अपने अंदर समाहित किया। तभी वो चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो, अपने चमन का हमेशा बुलबुल ही रहता है। वे कहते हैं कि आपको जब भी समय मिले, अलीगढ़ के शमशाद मार्केट इलाक़े में जामा मस्जिद के पास भारत की प्रतिबंधित संस्था सिमी का पुराना दफ़्तर या सिंघल बुक डिपो को देखने आना चाहिए। इससे आपको यह प्रेरणा मिलेगी कि अच्छा काम करने वाले सदैव जीवित रहते हैं।

Home / Aligarh / अलीगढ़ में सिमी का पुराना दफ्तर और एक दुकान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो