scriptलोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी | Information about government schemes given to people | Patrika News
अलीराजपुर

लोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

लोककल्याण शिविर में विधायक डावर ने किया संबोधित

अलीराजपुरSep 15, 2018 / 06:19 pm

amit mandloi

bjp news

लोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

चंद्रशेखर आजाद नगर. गांव की समस्या हो या मांग, गांव में ही पूरी हो जिले में जाने की आवश्यकता नहीं। इसी मानसिकता को लेकर जिला स्तरीय लोककल्याण शिविर का आयोजन जिले में न रखते हुए ग्राम में रखे जाते हैं। आज ग्राम देवली में आयोजित इस शिविर में विकासखंड से लेकर जिलेभर के सभी अधिकारी आपकी मांग, समस्या व योजनाओं की जानकारी के लिए शिविर के माध्यम से आपके ग्राम में उपस्थित हुए हैं। आप सभी इन शिविरों के माध्यम से भरपूर लाभ लें।
यह बात ग्राम देवली में आयोजित जिला स्तरीय लोककल्याण शिविर में जोबट विधायक माधोसिंह डावर ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से कहीं। विधायक डावर ने इस अवसर पर शासन की महती योजनाओं की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष रहे राकेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण मुख्यमंत्री संबंल योजना में पंजीयन करवाकर बिजली बिल माफ ी से लेकर अनेक योजनाओं में पांच वर्ष तक लाभ प्राप्त करें । एसडीएम राजेश मेहता ने शिविर में विभाग प्रमुखों को विभागों की योजनाओं का मौके पर लाभ देने व योजनाओं के संबंधित पम्पलेट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। शिविर में मौके पर जनपद पंचायत की ओर से मौके पर 500 असंगठित स्मार्ट कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो लाडली लक्ष्मी योजना के दो तथा कक्षा 6टी की दो हजार रुपये जमा के प्रमाण-पत्र, उज्ज्वला योजना के तहत भाबरा इंडेन गैस द्वारा नि:शुल्क गैस योजना के गैस कनेक्शन, बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र का वितरण विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष कमना मावी, उपाध्यक्ष गोपालभाई, एसडीएम राजेश मेहता, जिला अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएस कनेश द्वारा वितरित किए। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज निगम, पंचायत निरीक्षक जीएस अचालिया, नरेगा सहायक परियोजना अधिकारी बीएस बामनिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीशसिंह, बीएमओ मंजूला चौहान, एसएचडीओ कैलाश चौहान, कृषि एमएस चंगोड़, जेई दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी, ग्राम संरपच सूरजा बामनिया व ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में चार आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर निराकरण किया गया। संचालन हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम ने माना।

Home / Alirajpur / लोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो