scriptठगी और धोखाधड़ी से बचने अधिकारों की जानकारी आवश्यक | Information on consumer rights is necessary to avoid fraud | Patrika News
अलीराजपुर

ठगी और धोखाधड़ी से बचने अधिकारों की जानकारी आवश्यक

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

अलीराजपुरMar 17, 2021 / 02:13 pm

tarunendra chauhan

Seminar for awareness

Seminar for awareness

आलीराजपुर. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता के लिए संगोष्ठी कलेक्टोरेट में हुई। इसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर सुरभि गुप्ता, अध्यक्षता एसडीएम लक्ष्मी गामड़ व स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन की ओर से म.प्र. उपभोक्ता हितेषी मंच अध्यक्ष प्रतापसिंह सिसोदिया, पहल उपभोक्ता संगठन अध्यक्ष सुधीर जैन व जिला आपूर्ति अधिकारी संतोष निराले मौजूद थे। अतिथियों द्वारा आम उपभोक्ताओं को रोजमर्रा के जीवन में उपभोग की वस्तुओं के मूल्य पर ठगी, धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए कहा गया। कानूनी प्रावधान व विभागीय जागरूकता की जानकारी दी।

जिले के लिए गौरवशाली उपलब्धि है: कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में बबली बामनके प्रथम व राजेंद्र आचार्य द्वितीय तथा निबंध प्रतियोगिता में जागृति परिहार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में एसडीएम गामड़ द्वारा नापतौल संबंधित व्यवहारिक कठिनाइयों एवं जागरूकता पर जोर दिया। नापतौल विभाग, विद्युत विभाग, मनोरमा गैस एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा उपभोक्ताओं के जागरूकता के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। 15 मार्च को राज्य स्तर पर होने वाली पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में जिले से तीन प्रतिभागियों द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान अर्जित करना जिले के लिए गौरवशाली उपलब्धि है।

जिले से राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में बबली बामनके ने प्रथम व राजेन्द्र आचार्य द्वितीय स्थान अर्जित किया है। जिस पर 6 हजार, 4 हजार रुपए की पुरस्कार राशि तथा निबंध प्रतियोगिता में जागृति परिहार द्वारा प्रथम स्थान पर आने पर 6 हजार रुपए की राशि मय शील्ड/प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी सुनीता मसराम, प्राचार्य निलेश शाह, माध्यमिक शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता व कुलदीप भाटी एपीसी उपस्थित थे। संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एसएस गामड़ ने किया। आभार जिला आपूर्ति अधिकारी संतोष निराले ने माना।

Home / Alirajpur / ठगी और धोखाधड़ी से बचने अधिकारों की जानकारी आवश्यक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो