scriptमाली समाज ने गणगौर माता को दी विदाई | Mali society gave farewell to Gangaur Mata | Patrika News
अलीराजपुर

माली समाज ने गणगौर माता को दी विदाई

कोरोना वायरस के चलते धूमधाम से नहीं

अलीराजपुरMar 28, 2020 / 11:19 pm

kashiram jatav

माली समाज ने गणगौर माता को दी विदाई

माली समाज ने गणगौर माता को दी विदाई

आलीराजपुर. नगर में चैत्र नवरात्र पर गणगौर पर्व की धूम रहती थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते धूमधाम से नहीं मनाया गया। मधु सूदन जोशी के घर पर चली आ रही वैदिक परम्परा गणगौर पर्व सभी समाज द्वारा वाड़ी रखी जाती है।
जहां पर गुप्ता समाज, राठौड़ समाज,माहेश्वरी समाज, माली समाज,कहार समाज द्वारा तीज के दिन माता की पूजा की जाती है, लेकिन इस बार माता की वाड़ी नहीं पूजी गई। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के मीडिया प्रभारी संजय गेहलोद माली ने बताया कि वैदिक परम्परा सागरवंशीय माली समाज ने कोरोना महामारी के चलते गणगौर उत्सव पर्व स्थगित कर दिया। गणगौर माता की वाड़ी सिर्फ बिल्वा परिवार ने पूजा की। यहां पर नगर के कही समाज द्वारा तीज के दिन माता की वाड़ी पूजन करने के लिए आते हैं। बहारपुरा दयाराम माली के परिवार ने ा माता का पूजन किया। शनिवार को कुम्हारवाड़ा स्थित बावड़ी में माता को विदाई दी।
मोड़ेश्वरी मातंगी धाम पर चल रहा सप्तशती पाठ
झाबुआ में कृषि विभाग के पीछे बालाजी धाम मोड़ेश्वरी धाम पर मां माड़े़श्वरी का प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में श्रृंगार पं. आदित्य त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा है। ाथ ही मातंगी धाम के अध्यक्ष राकेष त्रिवेदी, धर्मेन्द्र करण आदि प्रतिदिन जाकर पूजन पाठ, आरती कर रहे है। मंदिर में दुर्गा सप्तषति का पाठ निरंतर नौ दिनों तक सत्त चलेगा। जिसका लाभ नरेष शर्मा द्वारा लिया जा रहा है। शहर के कॉलेज मार्ग स्थित खोडियार माता मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ कॉलेज मार्ग, बसंत कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मां जगदम्बे मंदिर भी प्रतिदिन खुल रहे हैै और इन मंदिरों में श्रद्धालु भीड़ बढ़ाने की बजाय एक-दो की संख्या में पहुंचकर दर्षन-पूजन लाभ ले रहे है। लॉक डाउन के बीच श्रद्धालुओं द्वारा घरों से बाहर नहीं निकल पाने से अपने घरों पर ही रहकर मां आध्य शक्ति देवी मां दुर्गा, महाकालिकाजी की स्थापना कर प्रतिदिन पूजन-आरती कर रहे है। साथ ही उपवास, व्रत, आराधना एवं भक्ति की जा रहीं है। माताजी को प्रतिदिन अलग-अलग रूपों के अनुसार पूजा जा रहा है। चैत्र नवरात्रि पर्व 2 अप्रेल तक चलेगा।

Home / Alirajpur / माली समाज ने गणगौर माता को दी विदाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो