script‘जनजातीय कलाओं को सहेजने के लिए होगा संग्रहालय का विकास’ | 'Museum will be developed to save tribal arts' | Patrika News
अलीराजपुर

‘जनजातीय कलाओं को सहेजने के लिए होगा संग्रहालय का विकास’

Alirajpur News : लायंस क्लब आलीराजपुर द्वारा जिले में पहली बार आयोजित जनजातीय रंग संस्कारी कार्यशाला के दौरान समापन समारोह मेें विधायक मुकेश पटेल ने की आयोजन की सराहना

अलीराजपुरSep 16, 2019 / 05:34 pm

राजेश मिश्रा

‘जनजातीय कलाओं को सहेजने के लिए होगा संग्रहालय का विकास’

‘जनजातीय कलाओं को सहेजने के लिए होगा संग्रहालय का विकास’

आलीराजपुर . जनजातीय संस्कृतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लायंस क्लब आलीराजपुर द्वारा जिले में पहली बार आयोजित जनजातीय रंग संस्कारी कार्यशाला के दौरान समापन समारोह के कुछ देर पहले विधायक मुकेश पटेल कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने लायंस क्लब द्वारा किए गए आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जनजातीय सभ्यताओं से जुड़ी कलाओं को उचित मंच दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल ने कहा कि मंै नगर पालिका को निर्देशित कर जल्द ही सुरेंद्र उद्यान में बने जनजातीय संग्रहालय को बड़े स्तर पर शुरुआत करवाऊंगा।
रंग संस्कार कार्यशाला के समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एम्स दिल्ली एवं आइपीएल में टीम के फिजिशियन रहे डॉ. अमित शर्मा, विशेष अतिथि के रूप में भूमिका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा मौजूद रही। वही समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता ने की। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान लगभग 150 प्रशिक्षु शामिल हुए जिन्होंने शानदार चित्रकला की प्रदर्शनी की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त गोंडी आर्ट के प्रशिक्षक आनंद श्याम एवं कलावती श्याम द्वारा सभी प्रतियोगियों द्वारा उकेरी गई कलाकृतियों पर निर्णय देते हुए कुल 19 प्रतियोगियों की तस्वीरों को चयनित किया।
ये रहे विजेता : कार्यशाला के प्रशिक्षण उपरांत हुई प्रतियोगिता में भूमिका श्रीवास्तव, सीमा अलावा, प्रकृति श्रीवास्तव, श्वेता चौहान एवं नीलम किराड़े की कलाकृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हिमांशु मोदी एवं रवीना सोलंकी ने अपनी उत्कृष्ट कलाकृति से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही स्वाति शर्मा एवं तनीषा चंदेरी ने तृतीय स्थान पर कब्जा किया। बबीता चौहान, प्रीति जैन, परिधि सोमानी, शिवम मसानिया, सार्या जैन, संजना बघेल, माधुरी सोनी, शिवम बिल्लौरे, विवेक बिल्लौरे, नेहा बारिया व रूपेश मकवाना ने भी शानदार चित्रकला कर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में एएसपी सीमा अलावा ने लायंस क्लब द्वारा किए गए आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन आरआइ पुरुषोत्तम विश्नोई ने किया, वहीं आभार सचिव सपन जैन ने माना।
‘जनजातीय कलाओं को सहेजने के लिए होगा संग्रहालय का विकास’

Home / Alirajpur / ‘जनजातीय कलाओं को सहेजने के लिए होगा संग्रहालय का विकास’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो