scriptमुस्लिम समाज ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान | Muslim society honored Corona warriors | Patrika News
अलीराजपुर

मुस्लिम समाज ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर लडऩे का लिया संकल्प

अलीराजपुरMay 27, 2020 / 12:14 am

kashiram jatav

मुस्लिम समाज ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

मुस्लिम समाज ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

आलीराजपुर. देशभर में कोरोना संक्रमण बीमारी को लेकर जहां एक ओर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सक्रियता से मुस्तेदी से जुटकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके चलते आलीराजपुर जिला इन दिनों बहुत सुखी है। इसी कड़ी में मुस्लिम समाज ने ईद के पर्व पर नगर के समस्त पाइंटो पर तैनात पुलिसकर्मियों, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके, नपा अधिकारी संतोष चौहान का पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया।
महामारी से एकजुट होकर मुकाबला करें : कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनीफ मियां एवं पूर्व सदर शाबीर बाबा ने कहा कि कोरोना की इस जंग में दबी हुई सिसकियां को बाहर निकलने का काम पत्रकारों का है। महामारी के बीच पत्रकार जोखिम उठाकर कवरेज कर आमजन के सामने परोस रहे हैं। वह बेहद ही सराहनीय ओर जिंदादिल काम है। जिनकी कलम के माध्यम से आज शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत जनजागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि रमज़ान का रोजा भूख, प्यास का नाम नहीं है। बल्कि वह हमें इस हालत में भूख और प्यास का एहसास कराते हंै कि कही अपना पड़ोसी भूखा ओर प्यासा तो नहीं रह गया है। इस अवसर पर शहर काजी सैय्यद अफजल मियां ने उपस्थितजनों को ईद उल फितर की मुबारक बाद देते हुए कहा कि आप सभी लोग नगर की बेहतरी के लिए काम करते रहें। इससे हमारा नगर देश प्रदेश में मिसाल के रूप में जाना पहचाना जाए। इस अवसर पर रात्रि को पत्रकारों का भी सम्मान भी किया।

Home / Alirajpur / मुस्लिम समाज ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो