scriptइस गांव में लगातार क्यों मर रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर, एक दिन में 21 मौत से दहशत | mysterious 21 peacock dead found in alirajpur mp investigation start | Patrika News
अलीराजपुर

इस गांव में लगातार क्यों मर रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर, एक दिन में 21 मौत से दहशत

ग्राम खट्टाली चौकी के बलदमुग गांव में नदी किनारे 21 मोर मृत अवस्था में पाए गए। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची…

अलीराजपुरFeb 05, 2024 / 10:50 am

Sanjana Kumar

peacock_dead_on_the_bank_of_river_alirajpur_mp_news.jpg

ग्राम खट्टाली चौकी के बलदमुग गांव में नदी किनारे 21 मोर मृत अवस्था में पाए गए। ग्रामिणों की जानकारी पर वन विभाग और पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची। कुछ मोर बीमार थे उनका उपचार किया गया। डीएफओ मयंक सिंह गुर्जर ने बताया कि मोरों के मरने का क्या कारण है उसका पता लगाया जा रहा है।

वन विभाग की टीम द्वारा सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं जिस जगह पर खाने के दाने पड़े हुए थे उनका भी सेंपल लिया गया है। डीएफओ सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में मोरों का मरना गंभीर और चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा फसल में छिड़काव के लिए जहरीली दवा का उपयोग किया जाता है, हो सकता उस दवा से मोरों की मौत हुई हो। यह जांच के बाद ही पता चलेगा। अगर इस वजह से मोरों की मौत हुई होगी तो संबंधित खेत मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो