scriptग्रामीण परिवार को १९ हजार ५७६ रुपए का बिल थमाया | Paid bill of 19 thousand 54 rupees to rural family | Patrika News
अलीराजपुर

ग्रामीण परिवार को १९ हजार ५७६ रुपए का बिल थमाया

रोते बच्चों के साथ महिला पहुंची पूर्व विधायक के पास कहा साहब बिल कम करवाओ

अलीराजपुरNov 26, 2019 / 10:49 pm

kashiram jatav

ग्रामीण परिवार को १९ हजार ५७६ रुपए का बिल थमाया

ग्रामीण परिवार को १९ हजार ५७६ रुपए का बिल थमाया

आलीराजपुर. इन दिनो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के यहां विद्युत विभाग द्वारा भेजे जा रहे है बिल में राशि इतनी ज्यादा आ रही है कि छोटे से छोटा व्यक्ति चिंतित है कि राशि को वो किस तरह से भरे।
नानपुर क्षेत्र की एक महिला बिजली का बिल व अपने छोटे बेटे को लेकर मंगलवार को बिजली विभाग जा रही थी तभी उसे भाजपा कार्यालय के बाहर बैठे पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान दिखाई दिए जिन्हें देखकर महिला बच्चों सहित उनके पास पहुंची और रोने लगी और कहा कि साहब कुछ तो रहम करो, गरीब आदमी कहा से इतनी राशि का बिल भरेगा। महिला का कहना था कि उसके पति बीमार है और वह खूद मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालती है। अब बिजली विभाग ने 19 हजार 576 रूपए का बिल थमा दिया है। पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि बिजली के बिलों को लेकर बहुत सारी शिकायतें उनके पास आई है और इसीलिए गरीबों को न्याय दिलाने के लिए गुरूवार २८ नवंबर को बिजली विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन कर बिजली विभाग का घेराव करने वाले
है ताकि आमजनों को न्याय मिल सके।
पहले आता था 100 का बिल
महिला संगीता गोविंद गोजर निवासी नानपुर ने बताया की उसके घर ना तो टीवी ना कूलर है सिर्फ दो बल्ब ही जलते हैं। महिला का कहना था की पहले उनके यहां बिल 100 या 150 रूपए तक ही आता था लेकिन इस बार 19 हजार 576 रुपए का बिल आया है। महिला का कहना था की हमारी इतनी हेसियत ही नहीं की हम इतनी राशि का बील भर सके। इसके लिए महिला ने बिजली विभाग के कई लोगों से बात भी की। लेकिन नानपुर में उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों को लेकर आलीराजपुर बिजली विभाग आई है। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, ग्राम चिचलगुढ़ा के पूर्व सरपंच खुमान भाई भी मौजूद थे।

Home / Alirajpur / ग्रामीण परिवार को १९ हजार ५७६ रुपए का बिल थमाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो