scriptछकतला के शिक्षक को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान | Teacher of chhaktala got state level teachers honor | Patrika News
अलीराजपुर

छकतला के शिक्षक को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

भोपाल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

अलीराजपुरSep 08, 2018 / 05:53 pm

amit mandloi

Teacher of chhaktala got state level teachers honor

छकतला के शिक्षक को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

छकतला. संस्था में गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य में सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करने, संस्था में किए गए नवाचार, स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य, समाज से बेहतर सामंजस्य पर्यावरण संरक्षण संस्था कन्या माध्यमिक विद्यालय छकतला के शिक्षक छितुसिंह बामनिया को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र और सम्मान निधि के रूप में 25000 रुपए की राशि प्रदान की गई । इस उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में जिले एंवं ब्लॉक गौरव हासिल किया है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी सोण्डवा रामानुज शर्मा , संस्था के शिक्षकों संकुल प्राचार्य सत्येन्द्र चावड़ा , संकुल के शिक्षकों, जनभागीदारी समिति छकतला के बसंतसिंह किराड़, वकीलसिंह ठकराला, सुरेश ठकराला, राजेश वाघेला, नानजी कनेश, रक्षित मोदी, लाला कहार, राजेश कहार, केशरसिंह चौहान, मानसिंह ठकराव, शशि डावर, बाबूलाल वाघेला, रमणलाल वाणी, ब्रजेश श्रीवास्तव , मंजुरभाई , प्रतिक पंवार, अशोक वाणी, बीएसी भंगुसिंह तोमर, रायसिंह अवास्या आदि ने हर्ष जताकर बधाई दी।
शिक्षकों के तृतीय समयमान वेतनमान के आदेश जारी
आलीराजपुर. लंबे समय से जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षक समयमान वेतनमान की अपनी वर्षों पूर्व की लंबित मांग के पूरा होने इंतजार कर रहे हंै, क्योंकि इस विभाग के व्याख्याताओं को पूर्व में समयमान वेतनमान का लाभ शासन द्वारा दे दिया गया था। किन्तु निचले स्तर पर लागू करने एवं वर्तमान में भी स्पष्ट आदेश के अभाव में उक्तलाभ से शिक्षक वंचित थे, किन्तु संघ द्वारा वर्तमान सहायक आयुक्त अमरसिंह उईके के पदभार ग्रहण करने के उपरांत उक्तमांग का ज्ञापन सौंपकर नियुक्तिदिनांक से समयमान वेतनमान के इस कार्य को शीघ्रता से पूरा कर आदेश जारी करने की अपील की थी,जिस पर कार्रवाई करते हुए 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों की जानकारी एकत्रित कर जनजातीय कार्य विभाग के आदेश में 1 सितंबर 2018 द्वारा समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए गए। उक्त सूची से जिले के 233 शिक्षक लाभांवित होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो