scriptउत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और कर्मचारी सम्मानित | teachers and employees honored | Patrika News
अलीराजपुर

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और कर्मचारी सम्मानित

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने किया सम्मान

अलीराजपुरSep 07, 2018 / 06:03 pm

amit mandloi

sanman

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और कर्मचारी सम्मानित

चांदपुर. शिक्षा के क्षेत्र और विभागीय उत्कष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए जिला प्रशाशन द्वारा कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी द्वारा जिले के शिक्षक और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कट्ठीवाड़ा विकासखण्ड अंतर्गत बीआरसी पंकज प्रजापति, मण्डल संयोजक अशोक बारिया, जनशिक्षक धर्मेंद्र अवास्या, राकेश नायक, पवन चौहान, शिक्षक एवं अध्यापक एन. मंडलोई, हैदर अली, कुसुम कालिया, रोशन आरा शेख, प्रतापसिंह बारिया, मोहन डोडवे, इंदरसिंह बघेल, एंडरसन वसुनिया, ओपी राजपूत सहित 15 कर्मचारी सम्मानित हुए। इस अवसर पर सम्मानित शिक्षक और अध्यापकों को बधाइयां दी गईं।
कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने पटेल को सौंपा आवेदन
आलीराजपुर. शासकीय, अद्र्धशासकिय विभागों में कार्यरत् कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुकेश पटेल, राहुल परिहार,अनुप सोमानी भी पस्थित थे। कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के पदाधिकारियों ने कांग्रेस नेता पटेल को बताया कि आज शासन की समस्त योजनाएं ऑन लाइन संचालित हो रही है। इस हेतु प्रोग्राम मैनेजर/सहायक प्रोग्राम मैनेजर का पद स्वीकृत करते हुए पहले से कार्यरत् कम्प्यूटर ऑपरेटर को कार्यक्षमता तथा कार्यशैली का आकलन करते हुए नियमित करने की नीति का निर्धारण किया जाएं। समस्त विभागों में कम्प्यूटर ऑपरेटर का नियमित पद सृजित करते हुए पहले से कार्यरत् कम्प्यूटर ऑपरेटरों को उसी विभाग में नियमित कर्मचारी ( कम्प्यूटर ऑपरेटर, सह-सहायक ग्रेड 3) के पद पर नियुक्त करने की नीति बनाई जाएं। ज्ञापन देने वालों में महासंघ के जिला अध्यक्ष अब्बास जाम्बूवाला, उपाध्यक्ष कविता रघुवंशी, महामंत्री विशाल वर्मा, शाहिल खान उपस्थित थे।

जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण
झाबुआ. जनजातीय कार्य विभाग ने हितग्राहियों के प्रोफाइल पंजीयन के लिए एप लांच किया है। यह एप मप्र ट्राइबल अफेयर्स ऑटोमेशन सिस्टम के तहत तैयार किया है। इस एप के उपयोग से अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्ति विभागीय योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना प्रोफाइल पंजीयन करा सकते हैं। जनजातीय वर्ग छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं जेइइ, नीट, एम्स, क्लेट आदि में प्रवेश के लिए कोचिंग प्राप्त करने के लिए आकांक्षा योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं के कम्प्यूटरीकरण से हितग्राही छात्र-छात्राएं अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे एवं कागजी कार्रवाई, कार्यालयों में समय गवाएं बिना लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Home / Alirajpur / उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और कर्मचारी सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो