scriptआदिवासी जिले की वंदना ने साकार किया आकाश छूने का सपना | Vandana of tribal district achieved the dream of touching the sky | Patrika News
अलीराजपुर

आदिवासी जिले की वंदना ने साकार किया आकाश छूने का सपना

आदिवासी समाज की बालिका बनी एयर होस्टेस, शासकीय कुरमा एयरपोर्ट मुंबई में सेवाएं देगी

अलीराजपुरJun 26, 2019 / 06:37 pm

राजेश मिश्रा

Vandana Chouhan

आदिवासी जिले की वंदना ने साकार किया आकाश छूने का सपना

आलीराजपुर. देश में शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा कहे जाने वाले ग्रामीण जिले की ग्राम भोपालिया विकासखंड सोंडवा की वंदना चौहान पिता लवींद्र चौहान ने आकाश को छूने के सपने का साकार करते हुए अपना नया कीर्तिमान जिले के लिए स्थापित किया है। वंदना के पिता लवींद्र चौहान ने बताया, प्रत्येक बच्चों में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है, जिससे बच्चे कामयाब नहीं हो पाते हैं। वंदना ने खुद को साबित करके दिखाया है, जिससे आदिवासी समाज व आलीराजपुर जिला गौरान्वित हुआ है। वंदना ने कक्षा 12वीं गणित विषय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद जेईई की परीक्षा से चयनित होकर हिन्दुस्तान एयर होस्टेस इंजीनिरिंयग कॉलेज पुणे में अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वंदना का चयन शासकीय कुुरमा एयरपोर्र्ट मुंबई के लिए हुआ है। वर्तमान में ६ माह की नेशनल एयर लाइंस इंडिया में अंडर ट्रेनिंग के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वंदना के चयन होने पर आकास के जिला अध्यक्ष टीएस मंडलोई, उपाध्यक्ष केरम जमरा, आकास के जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, सुरेन्द्र सिंह चौहान, किशोर मंडलोई, रमेश डावर, अजाक्स के जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र भयडिय़ा, उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, नितेश अलावा, नवलसिंह कलेश, राजेंद्र रावत, जितेंद्र चौहान, आकास सोंडवा के अध्यक्ष रायसिंह अवास्या, कलसिंह डावर, अकलसिंह रावत, गरासिया सस्तिया, छितुसिंह बामनिया, बहादुरसिंह रावत एवं जयस के विक्रम चौहान, अरविंदा कनेश, मुकेश रावत, सालम सोलंकी ने हर्ष जताया है।
वैश्य संगठन ने मनाया सम्मान दिवस
आलीराजपुर. मप्र के पूर्व गृह मंत्री एवं वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर वैश्य संगठन द्वारा सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ग्राम बड़ी स्थित कुंड में मूक बधीर आश्रम के बच्चों को फल व बिस्किट का वितरण किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया, गत दिवस वैश्य संगठन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर वैश्य महा सम्मेलन का सफल आयोजन किया। वैश्य संगठन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता के जन्मदिवस को सम्मान दिवस के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम कुंड पहुंचकर मूक बधिर बच्चों को फल और बिस्किट का वितरण किया गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं उनके स्वस्थ रहने की कामना की गई। इस अवसर पर वैश्य संगठन के आलीराजपुर तहसील अध्यक्ष आशीष गुप्ता, तहसील प्रभारी आशीष अगाल, हर्षल गुप्ता, मुकेश भाई आदि उपस्थित थे।

Alirajpur
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो