scriptकोविड अस्पतालों से रोजाना निस्तारित हो रहा 80-90 किलो बायो मेडिकल वेस्ट | 80-90 kg biomedical waste being disposed off from covid hospitals | Patrika News
प्रयागराज

कोविड अस्पतालों से रोजाना निस्तारित हो रहा 80-90 किलो बायो मेडिकल वेस्ट

कोविड अस्पतालों से रोजाना 80 से 90 किलो बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है

प्रयागराजMay 26, 2020 / 12:11 pm

Karishma Lalwani

कोविड अस्पतालों से रोजाना निस्तारित हो रहा 80-90 किलो बायो मेडिकल वेस्ट

कोविड अस्पतालों से रोजाना निस्तारित हो रहा 80-90 किलो बायो मेडिकल वेस्ट

प्रयागराज. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के साथ-साथ बायो मेडिकल वेस्ट (Bio Medical Waste) भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। कोविड अस्पतालों से रोजाना 80 से 90 किलो बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है। आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन सेंटरों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट कोविड-19 का निस्तारण दो एजेंसियां कर रही हैं। वहीं होम क्वारंटाइन लोगों का बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करना कठिन चुनौती साबित हो सकता है। अस्पताल से निकलने वाले संदिग्धों को होम क्वारंटाइन करने के बाद एक लाइनर बैग दिया जाएगा, जिसमें वह बायो मेडिकल वेस्ट डालेगा। इसमें सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा को लेकर हो सकती है क्योंकि अस्तपाल और क्वारंटाइन सेंटर में बायो मेडिकल वेस्ट को मानकों के अनुसार बैग में सुरक्षित रखा जाता है। घर से जो वेस्ट मिलेगा, उसको लेकर शंका रहेगी। अगर संदिग्ध व्यक्ति वेस्ट को साधारण कूड़े के साथ फेंक देगा तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
80 से 90 किलो निकलता है वेस्ट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देश के अनुसार आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन सेंटर से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को थ्री लेयर बैग में रखा जाता है। वेट्स इकट्ठा करने के बाद इसकी जानकारी वेस्ट निस्तारण करने वाली एजेंसी को दी जाती है। एजेंसी की गाड़ी वेस्ट को लेकर तुरंत प्लांट पर जाती है। वहां पर बैग को चैंबर में डालकर जला दिया जाता है। इस समय रोजाना 80 से 90 किलो बायो मेडिकल वेस्ट को सुरक्षित तरीके से निस्तारित कराया जा रहा है।
नीले की जगह पीले रंग का डस्टबिन

अब तक कोविड अस्पतालों में नीले रंग का डस्टबिन रखवाया जाता था। लेकिन अब नगर निगम ने पीले रंग का डस्टबिन रखवा दिया दिया जिससे कि सफाई कर्मचारियों को उसे पहचानने में आसानी हो। इसके अलावा कूड़ा उठाने वाले निगम कर्मियों को पीपीई किट और फेस शील्ड दी जा रही है जिससे संक्रमण के दायरे में आने से सावधानी बरती जा सके।

Home / Prayagraj / कोविड अस्पतालों से रोजाना निस्तारित हो रहा 80-90 किलो बायो मेडिकल वेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो