scriptइलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय 28 तक बंद, ऑनलाइन मोड पर चलेगी यूजी-पीजी की कक्षाएं | Allahabad Central University closed till 28 | Patrika News

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय 28 तक बंद, ऑनलाइन मोड पर चलेगी यूजी-पीजी की कक्षाएं

locationप्रयागराजPublished: Jan 23, 2022 04:02:45 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्विद्यालय को 23 जनवरी तक बंद किया था लेकिन बढ़ते कोरोना के प्रकोप की वजह से शनिवार को देर शाम फैसला लेने के बाद 28 जनवरी तक बंदी हो गई है। 29 और 30 जनवरी को शनिवार व रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से 31 जनवरी को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय 28 तक बंद, ऑनलाइन मोड पर चलेगी यूजी-पीजी की कक्षाएं

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय 28 तक बंद, ऑनलाइन मोड पर चलेगी यूजी-पीजी की कक्षाएं

प्रयागराज: कोरोना कहर प्रयागराज में जारी है। ऐसे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 28 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय ले लिया गया है। इविवि में यूपी और पीजी की ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी विभाग बंद होने की वजह से पीजी प्रवेश की प्रक्रिया भी ठप कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विश्विद्यालय 10 जनवरी से लगातार बंद किया गया है।
31 जनवरी तक खुलने की उम्मीद

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्विद्यालय को 23 जनवरी तक बंद किया था लेकिन बढ़ते कोरोना के प्रकोप की वजह से शनिवार को देर शाम फैसला लेने के बाद 28 जनवरी तक बंदी हो गई है। 29 और 30 जनवरी को शनिवार व रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से 31 जनवरी को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

बाहुबली अतीक अहमद ने जेल से दिया बेगम को चुनावी मंत्र, इस रणनीति से जितेंगी सीट

ऑनलाइन मोड पर चलेगी कक्षाएं

इविवि प्रशासन ने स्नातक और परास्नातक कक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर चलाने का दिशा निर्देश दिया है। इसके साथ ही विश्विद्यालय के कर्मचारियों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वह घर से ही ऑनलाइन मोड पर काम करेंगे। कोई कर्मचारी बिना किसी अनुमति के स्टेशन छोड़ने का परमिशन नहीं है। इसके साथ ही कोरोना की वजह बंदी होने की वजह से पीजी प्रवेश की प्रक्रिया अगले आदेश तक बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का महिलाओं ने किया विरोध, भीड़ में फसे डिप्टी सीएम, जाने क्यों फूटा महिलाओं का गुस्सा

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग और स्पोर्ट्स कोटा के अभ्यर्थियों की लिस्ट मिलने पर ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ जिन अभ्यर्थियों का आवश्यक फास्टवेज के जरूरत होने पर उन्हें बुलाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो