scriptशिक्षामित्रों को शिक्षकों के बराबर वेतन क्यों नहीं, हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब | Allahabad High Court High Court Seeks Answer about Shiksha Mitra Salar | Patrika News
प्रयागराज

शिक्षामित्रों को शिक्षकों के बराबर वेतन क्यों नहीं, हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों को शिक्षकों के बराबर वेतन की मांग वाली याचिका पर की सुनवायी।
 

प्रयागराजMar 06, 2018 / 10:06 pm

रफतउद्दीन फरीद

Teacher

शिक्षक

इलाहाबाद. हाईकोर्ट इलाहाबाद ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान वेतन दिये जाने की मांग में दाखिल याचिका पर प्रदेश सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिका विनय कुमार पाण्डेय और अन्य की तरफ से दाखिल की गयी है। याचिका पर न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी सुनवाई कर रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि शिक्षामित्र सहायक अध्यापकों की तरह ही काम कर रहे है। वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं। समान कार्य करने के नाते वे भी टीचरों की भांति समान कार्य समान वेतन के सिद्धान्त पर उनके समान पूरा वेतन व मानदेय पाने के हकदार हैं। कोर्ट ने इस पर जवाब मांगते हुए याची को भी कहा है कि वह भी तीन सप्ताह में सरकार के जवाब का प्रत्युत्तर दाखिल करेेगा ताकि इस मामले की सुनवाई की जा सके।
By Court Correspondence

हाईकोर्ट की इन खबरों को भी पढ़ें

कौशाम्बी में होली खेलने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, फायरिंग में तीन घायल, कई थानों की पुलिस पहुंची
लड़की के साथ ऑटो में कई लोग थे, और वह चिल्ला रही थी और ऑटो हिल रहा था, टैंकर चालकों ने मदद की और घर पहुंचाया
फूलपुर उपचुनाव: बसपा ने सपा को दिया समर्थन तो बदला समीकरण, दलित, ओबीसी और मुस्लिम मिलाकर बन रही है ये तस्वीर
योगी की सस्ती कैंटीन: HC ने सरकार से फिर पूछा सिर्फ लखनऊ में क्यों बुन्देलखण्ड में क्यों नहीं ?
तथ्य छिपाकर नौकरी कर रहे सिपाही की याचिका खारिज
VIDEO: सपा छात्रसंघ अध्यक्ष ने उद्घाटन कार्यक्रम में बुलवायीं बार बालाएं, लगे अश्लील ठुमकेसपा के छात्रसंघ उद्घाटन में जमकर हुआ बवाल, कार्यक्रम में रखा गया था अश्लील डांस
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बवाल, दो पक्ष आपस में भिड़े, गाड़ी से कुचलने की कोशिश का दावा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो