scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस जाति को एससी का सर्टिफिकेट जारी करने का दिया निर्देश | Allahabad High court order to issue sc certificate for Mallah | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस जाति को एससी का सर्टिफिकेट जारी करने का दिया निर्देश

4 हफ्ते में प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया

प्रयागराजJul 05, 2019 / 10:11 pm

Akhilesh Tripathi

Allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मझवार (मल्लाह) को 21/22 दिसम्बर 2016 के शासनादेश के तहत याची को नियमानुसार अनुसूचित जाति का 4 हफ्ते में प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया है।जाति प्रमाणपत्र जारी करने से इंकार करने के तहसीलदार पटियाली जिला कासगंज के आदेश17 मई2019 को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि हाई कोर्ट ने डॉ भीमराव अंबेडकर व 2 अन्य केस में ऐसे मामले में जवाब मांगते हुए जारी प्रमाणपत्र को याचिका के निर्णय की विषय वस्तु करार दिया है। जिसकी अवहेलना करते हुए तहसीलदार ने जाति प्रमाणपत्र जारी करने से इंकार कर दिया, जिसे चुनौती दी गयी थी। कोर्ट ने तहसीलदार को भविष्य में सावधान रहने की नसीहत दी है।
यह भी पढ़ें

जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद को बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने…


यह आदेश न्यायमूर्ति शशिकांत गुप्ता तथा न्यायमूर्ति एस एस शमशेरी की खंडपीठ ने विजेंद्र कश्यप व् अन्य की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी ने बहस की।याचिका में मझवार जाति के याची ने एस सी जाति प्रमाणपत्र जारी करने की गयी थी।

याची का कहना था कि राज्य सरकार ने 21 दिसम्बर 16 के शासनादेश से कई पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया ।जिसे जनहित याचिका में चुनौती दी गयी।कोर्ट ने कहा जिन्हें जाति प्रमाणपत्र जारी हुआ है वह याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा।फिर भी याची को जाति प्रमाणपत्र जारी करने से इंकार कर दिया था।
BY- Court Corrospondence

Home / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस जाति को एससी का सर्टिफिकेट जारी करने का दिया निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो