scriptगर्भवती महिलाओं को भी कोरोनारोधी टीका, गाइडलाइन जारी | Anti-coronavirus vaccine to pregnant women too guideline issued | Patrika News
प्रयागराज

गर्भवती महिलाओं को भी कोरोनारोधी टीका, गाइडलाइन जारी

Anti-coronavirus vaccine to pregnant women- कोरोनारोधी टीकाकरण गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू हो चुका है। गर्भवती महिलाओं को यह टीका लगना पिछले कई दिनों से शुरू भी हो गया है। इस संबंध में शासन की ओर से गाइडलाइन जारी हो चुकी है। too guideline issued-

प्रयागराजAug 31, 2021 / 05:22 pm

Karishma Lalwani

Anti-coronavirus vaccine to pregnant women

Anti-coronavirus vaccine to pregnant women

प्रयागराज. Anti-coronavirus vaccine to pregnant women too guideline issued. कोरोनारोधी टीकाकरण गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू हो चुका है। गर्भवती महिलाओं को यह टीका लगना पिछले कई दिनों से शुरू भी हो गया है। इस संबंध में शासन की ओर से गाइडलाइन जारी हो चुकी है। जिसके बाद प्रयागराज में भी जिले भर के टीकाकरण केंद्रों को स्थानीय स्तर पर निर्देश जारी हो चुके हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथलाल ने कहा कि गाइडलाइन काफी दिनों से आ रही थी लेकिन इसके बाद भी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की तादाद कम है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आज से मातृ वंदना सप्‍ताह के तहत भी गर्भवती महिलाओं को कोरोनारोधी टीके के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर दिन अलग-अलग गतिविधियां भी होंगी। ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ थीम पर मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाओं को शासन की ओर से इस योजना का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा। उन्‍होंने मातहतों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना होगा। कोरोनारोधी टीका लगवाने के प्रति गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर जागरूक किए जाने का लक्ष्य है। मात्र वंदना सप्ताह में कुछ बातें बताई जाएंगी जैसे कि गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत नियमित व प्रसव पूर्व देखभाल, साग-सब्जी और मौसमी फल का सेवन, संस्थागत प्रसव में ही मां बच्चे की सुरक्षा, नियमित टीकाकरण।

Home / Prayagraj / गर्भवती महिलाओं को भी कोरोनारोधी टीका, गाइडलाइन जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो