scriptनरेन्द्र गिरी ने कहा अयोध्या में नहीं कहीं बाहर बने मस्जिद | Ayodhya Verdict Mahant Narendra Big Statement on Masjid Construction | Patrika News
प्रयागराज

नरेन्द्र गिरी ने कहा अयोध्या में नहीं कहीं बाहर बने मस्जिद

सुप्रीम कोर्ट ने मुसलमानों को पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिये देने को कहा है।

प्रयागराजNov 09, 2019 / 02:21 pm

रफतउद्दीन फरीद

Narendra giri

नरेन्द्र गिरी

इलाहाबाद. चार सौ सालों से चले आ रहे अयोध्या विवाद प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने विवादत भूमि हिंदुओं को सौंप दी है, जबकि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिये अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी का इजहार किया है।
उन्होंने कहा है कि हम जैसा फैसला चाहते थे वैसा ही आया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के मुसलमानों को पांच एकड़ जमीन देने के फैसले का भी स्वागत किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि मस्जिद बनना जरूरी है, लेकिन अयोध्या में नहीं बल्कि अयोध्या से कहीं बाहर बननी चाहिये। उन्होंने कहा है कि इस समय भाइचारा और अखंडता दिखाने का समय है। अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर बेवजह अफवाहें न फैलाने की भी अपील की।
By Prasoon Pandey

इसे भी पढ़ें

अयोध्या का फैसला आने के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी का बड़ा बयान

Ayodhya verdict मदरसा शिक्षक ने अयोध्या फैसले पर कही बड़ी बात

Home / Prayagraj / नरेन्द्र गिरी ने कहा अयोध्या में नहीं कहीं बाहर बने मस्जिद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो