scriptप्रयागराज एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, 2.25 करोड़ की गांजा भरी ट्रक पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार, इन राज्यों में करते थे सप्लाई | Big action of Prayagraj STF, truck full of ganja worth 2.25 crores cau | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, 2.25 करोड़ की गांजा भरी ट्रक पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार, इन राज्यों में करते थे सप्लाई

एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने कोरांव में गांजा भारी ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिराफ्तार किया है। जिसकी कीमत मार्केट में 2.25 करोड़ रुपये है। 26 कुंटल 29 किलो गांजा बरामद है। यह तस्कर आंध्र प्रदेश से गांजा को लाकर दो राज्यों में सप्लाई करते थे। एसटीएफ के अधिकारी ने जानकारी दिया कि गांजा सप्लाई का संचालन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला से राकेश सिंह नामक तस्कर किया करता है।

प्रयागराजJun 29, 2022 / 07:39 pm

Sumit Yadav

प्रयागराज एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, 2.25 करोड़ की गांजा भरी ट्रक पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार, इन राज्यों में करते थे सप्लाई

प्रयागराज एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, 2.25 करोड़ की गांजा भरी ट्रक पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार, इन राज्यों में करते थे सप्लाई

प्रयागराज: लगातार तस्करों की तलाश में जुटी रही प्रयागराज एसटीएफ को बुधवार को सफलता मिली है। 2.25 करोड़ की कीमत की गांजा से भरी ट्रक को पकड़ी है। ट्रक के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह तस्कर ट्रक को आंध्रप्रदेश से ले आकर यूपी और एमपी में सप्लाई करते थे। ट्रक में कुल 26 कुंतल 29 किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्करों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने कोरांव में गांजा भारी ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिराफ्तार किया है। जिसकी कीमत मार्केट में 2.25 करोड़ रुपये है। 26 कुंटल 29 किलो गांजा बरामद है। यह तस्कर आंध्र प्रदेश से गांजा को लाकर दो राज्यों में सप्लाई करते थे।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश करते थे सप्लाई

एसटीएफ के अधिकारी ने जानकारी दिया कि गांजा सप्लाई का संचालन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला से राकेश सिंह नामक तस्कर किया करता है। तीनों आरोपी से जब पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि आंध्रप्रदेश से गांजा को लाकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जनपदों में सप्लाई की जाती है।
यह भी पढ़ें

कुख्यात गो तस्कर के भाई की 10 करोड़ की संपत्तियां होगी कुर्क, पांच आलीशान मकान किए चिन्हित

मूलरूप से प्रयागराज गंगापार नवाबगंज का रहने वाला मुजफ्फर हिस्ट्रीशीटर और गो तस्कर गिरोह का सरगना है। उसने पिछले साल जेल में रहकर कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता था। उसके खिलाफ अक्तूबर 2021 में धूमनगंज थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था। जिसमें उसके साथ ही 13 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया और नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो