scriptकश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी | Continue freezing havoc in Kashmir Valley | Patrika News
71 Years 71 Stories

कश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी

कश्मीर घाटी में ठंडी हवाएंं चलने से ठंड का कहर पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र के कुछ स्थानों पर शनिवार को बारिश होने के आसार हैं वहीं राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। 

Dec 12, 2015 / 05:11 pm

Jyoti Kumar

कश्मीर घाटी में ठंडी हवाएंं चलने से ठंड का कहर पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र के कुछ स्थानों पर शनिवार को बारिश होने के आसार हैं वहीं राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। 

कश्मीर घाटी में लगातार ठंडी हवाएं चलने के कारण ठंड काफी बढ़ गई जिससे लोगों को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्व स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से कम 10.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। 

वहीं हेल्थ रिसोर्ट पहलगाम, कुपवाड़ा और कोकरनाग में कल इस मौसम की सबसे सर्द रात रही। उन्होंने कहा कि कोकरनाग में तापमान शून्य से कम 1.9 और कुपवाड़ा में शून्य से कम 2.9 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से कम 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगले चौबीस घंटे के दौरान तापमान अधिकतम तापमान बारह डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान शून्य से कम एक डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है।

Home / 71 Years 71 Stories / कश्मीर घाटी में ठंड का कहर जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो