scriptआयोग की परीक्षा से रक्षा अध्ययन विषय हटाने को चुनौती | Challenge to remove defense studies subject from commission exam | Patrika News
प्रयागराज

आयोग की परीक्षा से रक्षा अध्ययन विषय हटाने को चुनौती

राज्य सरकार व आयोग से जवाब तलब

प्रयागराजJan 13, 2020 / 08:07 pm

प्रसून पांडे

आयोग की परीक्षा से रक्षा अध्ययन विषय हटाने को चुनौती

Challenge to remove defense studies subject from commission exam

प्रयागराज 13 जनवरी । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में रक्षा अध्ययन विषय को हटाने के खिलाफ याचिका पर राज्य सरकार व आयोग से जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी । यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने चंद्रेश पांडे व अन्य की याचिका पर दिया है । याची के अधिवक्ता का कहना है कि पिछले 25 सालों से रक्षा अध्ययन आयोग की परीक्षाओं में एक विषय के रूप में रहा है।

इसे भी पढ़े –सुन्दर भाटी गैंग का सदस्य बता डीएम ने लगाया गैगेस्टर, गिरफ्तारी पर रोक

अचानक इसे हटा देने से इस विषय के स्नातक अभ्यर्थियों के प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है ।आयोग की तरफ से कहा गया कि संघ लोक सेवा आयोग के पैटर्न को अपनाने के कारण ऐसा हुआ है । याची अधिवक्ता ने इसका विरोध किया और कहा कि अभ्यर्थियों के विषय चुनने के अधिकार का उल्लंघन है। आयोग को विषय निर्धारण का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जवाब मांगा है।

Home / Prayagraj / आयोग की परीक्षा से रक्षा अध्ययन विषय हटाने को चुनौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो