scriptकांग्रेसियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ, डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा | Congress demand resign from deputy cm keshav maurya | Patrika News
प्रयागराज

कांग्रेसियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ, डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा

तस्वीर को पहनाई नींबू और मिर्च की माला

प्रयागराजMay 17, 2018 / 09:06 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

keshav maurya

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगा डिप्टी सीएम का इस्तीफा

इलाहाबाद. वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे के बाद कांग्रेसियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के खिलाफ उनके ही गृह नगर में मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्या की तस्वीर को नींबू-मिर्च की माला पहनाकर विरोध जताया और हसीब अहमद के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ भी किया। कांग्रेसियों ने मौर्य से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की भी मांग की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और कुंभ नगरी प्रयाग में विकास कार्य जोरों पर चल रहे हैं। इलाहाबाद शहर के विभिन्न इलाकों में लगभग आधा दर्जन फ्लाईओवर निर्माणाधीन हैं। जिसके आसपास से हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं। वाराणसी में हुए हादसे के बाद लोग और सहमे हुए है। बता दें कि वाराणसी हादसे के बाद बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौर्य के अशोक नगर स्थित आवास पर विरोध-प्रदर्शन करने के साथ ही उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोती थी। वहीं गुरूवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के रामबाग इलाके में बन रहे फ्लाईओवर पर केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर लगा कर उस पर नींबू और मिर्च की माला पहनाई और लोगों को सुरक्षित रखने की कामना की।
By: Prasoon Pandey

Home / Prayagraj / कांग्रेसियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ, डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो