scriptदूसरे दिन भी जारी रही डॉक्टरों की हड़ताल, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी | Doctors strike on the second day in prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

दूसरे दिन भी जारी रही डॉक्टरों की हड़ताल, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

बंगाल में चिकित्सकों के साथ हुई मार पीट का विरोध

प्रयागराजJun 15, 2019 / 04:55 pm

प्रसून पांडे

yogi sarkar

अनिश्चित कालीन हड़ताल

प्रयागराज | कोलकाता के नील रतन सरकार अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में प्रयागराज के मोती लाल नेहरु मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवायें पूरी तरह से चरमरा गई हैं और इसका सीधा असर मरीजों की सेहत पर पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेन्सी को छोड़कर अस्पताल की सभी सेवायें ठप कर दी है।

पैथोलॉजी और दवा वितरण केन्द्र में भी ताले लटक रहे हैं। जूनियर डॉक्टर काली पट्टी बांधकर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन बिल्डिंग के बाहर नारेबाजी कर धरना दे रहे हैं। हड़ताली जूनियर डॉक्टर अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर जहां अपनी मांगों को लेकर आज शाम छह बजे मेडिकल कालेज से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का मामला सरकार द्वारा न सुलझने पर सोमवार से इमरजेन्सी सेवायें भी ठप कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें

जेल में चल रहे खेल से अब उठेगा पर्दा, एसटीएफ की निगरानी में इन अपराधियों के गुर्गे

वहीं जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल में ओपीडी सेवायें पूरी तरह से ठप हो गयी है। जिससे प्रयागराज और आस-पास के जिलों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बगैर इलाज के ही वापस लौटना पड़ रहा है। अस्पताल में इलाज के लिए आये कई मरीज ऐसे भी हैं जो कि बेहद गरीब हैं और निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकते हैं। ऐसे मरीज अस्पताल के वेटिंग हाल में ही डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।

Home / Prayagraj / दूसरे दिन भी जारी रही डॉक्टरों की हड़ताल, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो