scriptUP MLC Elections 2022: प्रयागराज कौशांबी सीट के लिए 33 बूथ में से कौन से बूथ पर हुआ सौ प्रतिशत तक मतदान, जाने कितना प्रतिशत हुई वोटिंग | For Prayagraj Kaushambi seat, which of the 33 booths voted up to 100 | Patrika News
प्रयागराज

UP MLC Elections 2022: प्रयागराज कौशांबी सीट के लिए 33 बूथ में से कौन से बूथ पर हुआ सौ प्रतिशत तक मतदान, जाने कितना प्रतिशत हुई वोटिंग

इलाहाबाद कौशाम्बी सीट के लिए कुल 97. 96 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं इस सीट पर मतदान के लिए बनाए गए कुल 33 बूथ में से पांच बूथ ऐसे रहे जहां मतदान 100 प्रतिशत रहा है। जिले के होलागढ़, फूलपुर, कौंधियारा और चला ब्लाक पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ कौशांबी के चायल में भी 100 प्रतिशत मतदान हुआ है।

प्रयागराजApr 09, 2022 / 10:11 pm

Sumit Yadav

UP MLC Elections 2022: प्रयागराज कौशांबी सीट के लिए 33 बूथ में से कौन से बूथ पर हुआ सौ प्रतिशत तक मतदान, जाने कितना प्रतिशत हुई वोटिंग

UP MLC Elections 2022: प्रयागराज कौशांबी सीट के लिए 33 बूथ में से कौन से बूथ पर हुआ सौ प्रतिशत तक मतदान, जाने कितना प्रतिशत हुई वोटिंग

प्रयागराज: प्रयागराज जिले में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 को लेकर इलाहाबाद कौशाम्बी सीट के लिए कुल 97. 96 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं इस सीट पर मतदान के लिए बनाए गए कुल 33 बूथ में से पांच बूथ ऐसे रहे जहां मतदान 100 प्रतिशत रहा है। जिले के होलागढ़, फूलपुर, कौंधियारा और चला ब्लाक पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ कौशांबी के चायल में भी 100 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस बार एमएलसी चुनाव को लेकर वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगाई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी सीट पर जीत दर्ज करने का दावा किया था। इसके बाद से ही जिसका असर मतदान के दौरान देखने को मिला है। प्रयागराज नगर निगम बूथ पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ, सांसद केसरी देवी पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने समेत तमाम बड़े दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगर निगम बूथ पर 86 मतों में से 82 मत पड़े.वहीं कुल 33 बूथ पर 5104 मतों में से 5000 मत पड़े हैं।
यह भी पढ़ें

UP MLC Elections 2022: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया मतदान, कहा- विधान परिषद में बहुमत के बाद तेजी से होगा विकास

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान

प्रयागराज कौशाम्बी एमएलसी सीट पर चल रहे मतदान को लेकर जिले सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान जिलाधिकारी संजय खत्री व एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पूरे समय जिले के सभी बूथों पर भ्रमण करते रहे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई। फोर्स में पीएसी, सीआईएसएफ पैरामिलिट्री फ़ोर्स भी तैनात किए गए हैं।एमएलसी चुनाव के परिणाम 12 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जायेंगे। इस बार इस चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है।

Home / Prayagraj / UP MLC Elections 2022: प्रयागराज कौशांबी सीट के लिए 33 बूथ में से कौन से बूथ पर हुआ सौ प्रतिशत तक मतदान, जाने कितना प्रतिशत हुई वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो